छह दिन पहले किया था प्रेम विवाह, बाथरूम में मिला शव
उत्तर प्रदेश, हरदोई। एक दर्दनाक घटना में, छह दिन पहले प्रेम विवाह करने वाली महिला डॉक्टर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। 30 वर्षीय डॉक्टर अर्पिता उर्फ अजिता का शव शुक्रवार सुबह ससुराल के बाथरूम में मिला। परिजनों का कहना है कि गीजर से दम घुटने के कारण यह हादसा हुआ, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है। संदिग्ध हालात में महिला डॉक्टर की मौत, ससुराल वाले बोले- ‘गीजर से दम घुटा’
प्रेम विवाह के बाद चौथे दिन विदाई, फिर संदिग्ध मौत
🔹 लखनऊ निवासी डॉ. अर्पिता ने 2 मार्च को हरदोई के न्यू सिविल लाइन में रहने वाले कपड़ा कारोबारी अंकित बाजपेई से प्रेम विवाह किया था।
🔹 शादी के बाद गुरुवार को ही उनकी ससुराल में विदाई हुई थी, और शुक्रवार सुबह उनकी मौत की खबर आई।
🔹 ससुराल वालों ने पहले करंट लगने की बात कही, फिर बाद में कहा कि गीजर से दम घुटने के कारण मौत हुई।
🔹 पोस्टमार्टम के बाद भी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका, इसलिए विसरा जांच के लिए सुरक्षित रखा गया है। संदिग्ध हालात में महिला डॉक्टर की मौत, ससुराल वाले बोले- ‘गीजर से दम घुटा’
पुलिस जांच जारी, मायके वालों ने नहीं दी कोई शिकायत
हरदोई पुलिस ने बताया कि अब तक मायके पक्ष से कोई लिखित शिकायत नहीं आई है, लेकिन मामला संदिग्ध होने के कारण जांच जारी है। शहर कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। संदिग्ध हालात में महिला डॉक्टर की मौत, ससुराल वाले बोले- ‘गीजर से दम घुटा’
क्या है विसरा जांच और क्यों है जरूरी?
✅ पोस्टमार्टम में मौत की वजह साफ न होने पर विसरा सुरक्षित रखा जाता है।
✅ विसरा जांच से पता लगाया जाता है कि मौत जहरीले पदार्थ, दम घुटने या अन्य कारणों से हुई थी या नहीं।
✅ इस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी। संदिग्ध हालात में महिला डॉक्टर की मौत, ससुराल वाले बोले- ‘गीजर से दम घुटा’