-
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के झलप तहसील में नायाब तहसीलदार से कोर्ट परिसर में मारपीट
-
मामले में ग्रामीणों ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
-
तहसीलदार ने कहा आरोप बेबुनियाद
मनोज शुक्ला/रायपुर :-
छत्तीसगढ़ में महासमुंद जिले के झलप तहसील के नायाब तहसीलदार युवराज साहू के साथ 8 जुलाई को उनके ही कोर्ट में घुसकर जसप्रीत सरदार नामक व्यक्ति द्वारा मारपीट की गई थी। जिसके बाद से नायाब तहसीलदार और तहसीलदारों में भारी आक्रोश देखा जा रहा हैं।
नायाब तहसीलदार से हुई मारपीट के बाद आक्रोशित नायाब तहसीलदार और तहसीलदारों ने जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर 7 बिंदुओं पर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था। नायाब तहसीलदारों और तहसीलदारों ने ज्ञापन में कहा है कि लगातार मारपीट जैसे हिंसक घटनाएं घटित हो रही है। बिना सुरक्षा के काम कर पाना संभव नहीं है। जिसे लेकर तहसीलदार संघ ने दो दिवसीय धरना प्रदर्शन कर सरकार से अपने 7 सूत्रीय मांग की थी।
वहीं अब मामले में नया मोड़ सामने आ गया है, अब ग्रामीणों ने तहसीलदार के उपर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया एवं इसकी कलेक्ट्रेट पहुंचकर की शिकायत की।
महासमुंद जिले के उप तहसील झलप में 8 जुलाई को नायब तहसीलदार के साथ हुई मारपीट का मामला शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है। वहीं झलप के ग्रामीण उप तहसील झलप में चल रहे भ्रष्टाचार की शिकायत करने कलेक्ट्रोरेट पहुंचे। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि उप तहसील में पदस्थ तहसीलदार नामांतरण, आय, जाति, मृत्यु प्रमाण पत्र आदि के लिए पैसे की मांग करते हैं, जो गलत है इसलिए हम लोग कलेक्टर से शिकायत करने आए हैं।
ग्रामीणों ने कलेक्टर से तहसीलदार को हटाने की मांग की साथ ही उनके आय और संपत्ति की जांच कराने की भी मांग उठाई है। गौरतलब है कि लोगों ने कलेक्टर के नाम डिप्टी कलेक्टर को शिकायत पत्र सौंपा और कुछ लोगों ने तो शपथ पत्र बनवाकर शिकायत की है।
वहीं मामले में नायब तहसीलदार ने कहा की की मेरे उपर जो आरोप लगाए जा रहे है वो सब झूठे व बेबुनियाद है।नायब तहसीलदार ने कहा की ग्रामीणों की शिकायत पूरी तरह झूठ है जो शिकायत झलप के लोग कर रहे हैं वह पूरी तरह से गलत है। मेरे साथ न्यायालय में घुसकर मारपीट की गई उन्होंने कहा की मेरे उपर हमला सिर्फ मेरे उपर हमला नही है पूरी न्याय व्यवस्था पर हमला है मेरे उपर हमला होने के बाद वह इस तरह का शपथ और शिकायत कर रहे हैं। यदि ऐसा कुछ था तो वह पूर्व में भी इसकी शिकायत कर सकते थे। यदि ऐसी उनकी शिकायत है तो बिल्कुल जांच कर इस पर कार्रवाई शासन कर सकता है। उन्होंने कहा की मेरे साथ हुई मारपीट की पूरी जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो।
मामला महासमुंद ब्लॉक के झलप क्षेत्र का है जहां नायाब तहसीलदार अपने कार्यालय में सरकारी कामकाज कर रहे थे। इसी बीच सरदार जसप्रीत कार्यालय में घुस कर नायाब तहसीलदार झलप युवराज साहू के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए हाथापाई कर दिया है। जिसके बाद से नायाब तहसीलदारों और तहसीलदारों में आक्रोश है। कलेक्टर प्रभात मलिक को 7 बिंदुओं पर ज्ञापन सौंप कर मांग की है। मांगे पूरी नहीं होने की स्थिति में 10 जुलाई से 12 जुलाई तक सामूहिक सांकेतिक हड़ताल पर रहेंगे।