NCG NEWS DESK kanker :-
छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है। खबर यह है कि के कांकेर जिले के माड़ इलाके में पुलिस ने नक्सली लीडर शंकर राव सहित 12 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। वैसे सूत्रों ने 18 नक्सलियों के मारे जाने की बात कही है।
मुठभेड़ में BSF इंस्पेक्टर सहित तीन जवान घायल हुए हैं। इनमें 2 DRG के हैं। घायल जवानों को लाने के लिए चॉपर भेजा गया है। पुलिस ने मौके से 5 AK-47 बरामद की है। मारे गए नक्सलियों में टॉप नक्सल कमांडर शंकर राव भी मारा गया, उसके सिर पर 25 लाख रुपये का इनाम था। गौरतलब है कि, कांकेर जिले में पिछले महीने 3 मार्च को भी हिदूर इलाके में मुठभेड़ हुई थी। हिदुर के जंगल में हुई इस मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया था। जवान का नाम बस्तर फाइटर्स आरक्षक रमेश कुरेठी था।
ये भी पढ़े ;-
- AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, सूची में केजरीवाल समेत पत्नी का भी नाम शामिल
- Lok Sabha Elections : झंडे पकड़ने पर 375 रुपये देने का वादा, सीएम का रोड शो खत्म होने के बाद ठेकेदार लापता, मजदूरों का आरोप
- कन्हैया कुमार की कांग्रेस नेता ने ही खोल दी धोती : ‘सेना बलात्कारी’, ‘गरीबों को हटाओ’ वाले वीडियो कर दिए शेयर