NCG News desk Jashpur:-
जशपुर। नवजात को ईलाज के नाम पर गर्म सलाख से दागने का मामला सामने आया है। जहा नवजात को ईलाज के नाम पर गर्म सलाखों से दागा गया है।
बता दे कि महज 18 दिन की बच्ची को नीम हकीम से इलाज कराया गया है । जशपुर जिले के करंगाबहला गांव में परिजन नवजात बच्ची को नीम हकीम के पास ले गए थे। जहा नवजात को ईलाज के नाम पर गर्म सलाखों से दागा गया है।
बच्ची की परिजनों ने बताया कि बच्ची के पेट में नसों के दिखाने से गांव वालों ने कहा कि जाकर दगवा लो इसलिए हम वैद्य के पास गए थे।