आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद
NCG News desk Agra:-
आयकर अन्वेषण शाखा ने आगरा शहर के तीन जूता कारोबारियों के ठिकानों रेड करते हुए 30 करोड़ की नकदी बरामद की है। छापेमारी की प्रक्रिया अभी चालू है, पिछले 9 घंटों के सर्च ऑपरेशन में यह नकदी बरामद हुई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि नोटों की और बरामदगी भी हो सकती है।आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारीl
एक साथ तीन नामी जूता व्यापारियों के यहां रेड और कैश की बरामदगी के बाद लोग सकते में है। भारी मात्रा में कैश की गिनती के लिए बैकों से पैसा गिनने वाली मशीन मंगाई गई है। आगरा के एमजी रोड पर बीके शूज, धाकरान के मंशु फुटवियर और हींग की मंडी के हरमिलाप ट्रेडर्स पर आयकर विभाग ने एक साथ कार्रवाई की है।आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारीl
ये भी पढ़े:-
- राजधानी में ED की रेड: सुबह से देर रात तक नोट गिनती रहीं 8 मशीनें 35 करोड़ से ज्यादा कैश मिले
- GST raid : रेलवे स्टेशन में GST का छापा, टीम ने केटर्स और टू व्हीलर पार्किंग में मारी रेड
- नई मुसीबत में फंसे बाबा रामदेव, पतंजलि फूड्स को GST विभाग ने भेजा 27 करोड़ का नोटिस
- CGST चोरी का खुलासा: करोड़ों की टैक्स चोरी के मामलें में कारोबारी गिरफ्तार, जांच में कसेरा और बंसल का मिला कनेक्शन
- Fraud के मास्टमाइंड : 15000 करोड़ के GST फ्रॉड में गिरफ्तार हुए अरबपति,जानिए पूरा मामला