नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में हुई। शुरुआती ओवरों में ही टी20 जैसा रोमांच देखने को मिला। बांग्लादेश ने पहले घंटे में रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। लेकिन यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने तेजी से खेलते हुए भारत को वापस गेम में ला दिया। IND vs BAN 1st Test: हसन महमूद ने पहले स्पेल में मचाई तबाही, यशस्वी और पंत के काउंटर अटैक ने भारत को किया मजबूत
हसन महमूद का कहर
चेन्नई में खेली जा रही दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। उनके गेंदबाज हसन महमूद ने इस फैसले को सही साबित किया। हसन ने अपने पहले स्पेल में रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली का विकेट झटक लिया। रोहित और विराट 6-6 रन बनाकर आउट हुए, जबकि शुभमन खाता भी नहीं खोल सके। नतीजा, भारत का स्कोर 3 विकेट पर 34 रन हो गया। IND vs BAN 1st Test: हसन महमूद ने पहले स्पेल में मचाई तबाही, यशस्वी और पंत के काउंटर अटैक ने भारत को किया मजबूत
दबाव में भारतीय टीम
पहले 50 मिनट में 3 बड़े विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम पर जबरदस्त दबाव था। उस समय क्रीज पर यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत मौजूद थे, जो दबाव को अनदेखा कर खेलना जानते हैं। टीम को इन्हीं दोनों से उम्मीदें थीं, और उन्होंने निराश नहीं किया। IND vs BAN 1st Test: हसन महमूद ने पहले स्पेल में मचाई तबाही, यशस्वी और पंत के काउंटर अटैक ने भारत को किया मजबूत
यशस्वी और पंत का काउंटर अटैक
पहले 10 ओवरों में 3 विकेट गिरने के बाद, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने शानदार तरीके से मोर्चा संभाला। इन दोनों ने कंट्रोल्ड एग्रेसन के साथ बांग्लादेशी गेंदबाजों पर पलटवार किया। उन्होंने ना केवल ढीली गेंदों पर शॉट लगाए, बल्कि रिस्क लेते हुए अच्छी गेंदों पर भी रन बनाए। नतीजा यह हुआ कि भारत का रन रेट बढ़ने लगा और लंच तक स्कोर 3 विकेट पर 88 रन हो गया। IND vs BAN 1st Test: हसन महमूद ने पहले स्पेल में मचाई तबाही, यशस्वी और पंत के काउंटर अटैक ने भारत को किया मजबूत
डिफेंसिव नहीं, अग्रेसिव भी नहीं
यशस्वी और पंत की जोड़ी ने ना तो डिफेंसिव खेल दिखाया और ना ही ओवर-अग्रेसिव होने की कोशिश की। इन दोनों ने मिलकर 13.4 ओवर में 54 रन जोड़े। भारत ने रोहित, विराट और गिल के आउट होने के बाद करीब 4 के रनरेट से रन बनाए। लंच तक यशस्वी जायसवाल 62 गेंदों पर 37 रन बनाकर नाबाद थे, जबकि ऋषभ पंत 44 गेंदों पर 33 रन बनाकर उनका साथ दे रहे थे। IND vs BAN 1st Test: हसन महमूद ने पहले स्पेल में मचाई तबाही, यशस्वी और पंत के काउंटर अटैक ने भारत को किया मजबूत