NCG NEWS DESK रायपुर। बिहान संयुक्त कैडर एवं कर्मचारी कल्याण संघ छत्तीसगढ़ की प्रांताध्यक्ष चन्द्रिका वैष्णव, प्रांतीय उपाध्यक्ष, पद्मा पाटिल एवं प्रदेश सलाहकार विश्वजीत ने संयुक्त रूप से प्रेसक्लब रायपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता में बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा बहुमुखी कार्यों के निराकरण के लिए एनआरएलएम कैडर्स, पीआरपी, एफएल, सीआरपीआर, आरबीके, बैंक मित्र, सक्रिय महिला कृषि मित्र और पशु सखी में 99 हजार कर्मी बिना नियुक्ति पत्र के लिए केवल 2200 एवं 1500 के वेतनमान पर लंबे समय से कार्य कार्य कर रहे हैं।