इंदौर राजा रघुवंशी हत्याकांड: पत्नी सोनम ही निकली कातिल? मां ने रोते हुए मांगी फांसी, पिता ने कहा- ‘मेरी बेटी निर्दोष’
इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। हनीमून पर हुई इस सनसनीखेज हत्या के मामले में अब परतें खुल रही हैं। पुलिस ने मृतक राजा की पत्नी सोनम को मुख्य साजिशकर्ता के तौर पर गिरफ्तार किया है, जिसके बाद दोनों परिवारों की ओर से अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। एक तरफ जहां राजा का परिवार सोनम के लिए फांसी की मांग कर रहा है, वहीं सोनम के पिता अपनी बेटी को बेगुनाह बताकर CBI जांच की मांग कर रहे हैं।इंदौर राजा रघुवंशी हत्याकांड:
क्या है पूरा मामला? शादी से लेकर हत्या तक
इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की शादी 11 मई, 2025 को सोनम से हुई थी। शादी के महज 9 दिन बाद 20 मई को दोनों हनीमून के लिए मेघालय गए। 24 मई के बाद अचानक दोनों के फोन बंद हो गए, जिससे परिवार की चिंता बढ़ गई। लंबी खोजबीन के बाद 2 जून को राजा का शव मेघालय के एक जंगल से बरामद हुआ। पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ कि उसकी हत्या पेड़ काटने वाले धारदार हथियार से की गई थी।इंदौर राजा रघुवंशी हत्याकांड:
पुलिस का बड़ा खुलासा: पत्नी ने ही दी थी हत्या की सुपारी?
मध्य प्रदेश और मेघालय पुलिस की संयुक्त जांच के बाद सोमवार को इस केस में सबसे बड़ा मोड़ आया। मेघालय के डीजीपी आई नोंगरांग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि राजा की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी पत्नी सोनम ने ही पेशेवर हत्यारों को सुपारी देकर करवाई थी। इस खुलासे के बाद लापता चल रही सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार कर लिया गया।इंदौर राजा रघुवंशी हत्याकांड:
“सोनम को फांसी हो” – मृतक राजा की मां का दर्द
अपने बेटे को खोने के गम में डूबी राजा की मां उमा रघुवंशी ने रोते हुए कहा, “हमें सोनम पर कभी शक नहीं हुआ, उसका व्यवहार हमारे साथ बहुत अच्छा था। लेकिन अगर उसने ही मेरे बेटे को मरवाया है, तो मैं चाहती हूं कि उसे फांसी की सजा हो।” उन्होंने यह भी कहा कि अगर सोनम के पिता CBI जांच चाहते हैं, तो होनी चाहिए ताकि सच सामने आ सके।इंदौर राजा रघुवंशी हत्याकांड:
भाई का आरोप: सोनम और राज कुशवाह के बीच क्या था?
राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने इस हत्याकांड में राज कुशवाह नाम के एक शख्स का जिक्र किया है। विपिन ने कहा, “राज कुशवाह सोनम का कर्मचारी था और दोनों लगातार फोन पर संपर्क में रहते थे। जबसे राज का नाम सामने आया है, हमें यकीन हो गया है कि इस हत्या में सोनम का ही हाथ है। मेघालय सरकार झूठ नहीं बोल रही है। इस मामले में जो भी दोषी है, उसे सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।”इंदौर राजा रघुवंशी हत्याकांड:
सोनम के पिता का दावा: “मेरी बेटी 100% बेगुनाह, CBI जांच हो”
वहीं, सोनम के पिता देवी सिंह ने मेघालय पुलिस के दावों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा, “मेघालय की सरकार पहले दिन से झूठ बोल रही है। मेरी बेटी ऐसा काम कर ही नहीं सकती। वह 100% बेगुनाह है।” उन्होंने आरोप लगाया कि सोनम को गाजीपुर के एक ढाबे से पुलिस उठाकर ले गई, जबकि पुलिस आत्मसमर्पण की कहानी बता रही है। देवी सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह से इस मामले की CBI जांच कराने की अपील की है।इंदौर राजा रघुवंशी हत्याकांड:
गिरफ्तारी या आत्मसमर्पण? परिवार ने उठाए सवाल
राजा के भाई विपिन ने सोनम के आत्मसमर्पण की बात को भी झूठा बताया है। उन्होंने कहा, “हमें पता चला कि सोनम यूपी में है, हमने यूपी पुलिस से संपर्क किया और पुलिस ने उसे वहां से पकड़ा है। उसने सरेंडर नहीं किया है।” परिवार ने मेघालय पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए और कहा कि उन्हें अब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी नहीं दी गई है।इंदौर राजा रघुवंशी हत्याकांड:
इस मामले में अब दोनों परिवारों के बयान और पुलिस के दावों ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या सच में हनीमून पर गई एक दुल्हन अपने ही पति की कातिल बन सकती है? या फिर इस कहानी में कोई और भी छिपा हुआ पेंच है? इसका खुलासा अब आगे की जांच में ही हो पाएगा।इंदौर राजा रघुवंशी हत्याकांड: