Ncg news desk Maharashtra :-
महाराष्ट्र के ठाणे से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां 23 लाख की फिरौती के चक्कर में एक नौ साल के बच्चे को मौत के घाट उतार दिया गया. पुलिस के मुताबिक आरोपी उन पैसों से घर बनाना चाहता था. फिलहाल मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
घटना की जानकारी देते हुए सोमवार को पुलिस ने बताया कि अपहरणकर्ता ने लड़के के परिवार को फोन किया और उसे रिहा करने के लिए 23 लाख रुपये की फिरौती मांगी. इस दौरान उसने बच्चे के परिजनों से कहा कि ‘वह अपना खुद का घर बनाना चाहता है इसलिए उसे पैसे की जरूरत है’, हालांकि यह कहते हुए अपहरणकर्ता ने अचानक फोन काट दिया.
मामले की छानबीन करने के बाद पता चला कि युवक ने बच्चे की हत्या कर दी है. पुलिस ने बच्चे का शव भी बरामद कर लिया है.
ये भी पढ़े :-