NCG NEWS DESK Dongargarh :-
राजनादगांव जिले के डोंगरगढ़ विधानसभा में आने वाला सेवा सहकारी मर्यादित छीपा धान केन्द्र के समिति प्रबंधक गोवर्धन वर्मा आत्महत्या , छीपा समिति से 28 लाख रु के धान की कमी और किसानों के लोन में अनियमितता के मामले में पूछताछ के लिए सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष नवाज खान को बीते दिनों पुलिस थाना डोंगरगढ़ ने नोटिस जारी किया था। लोकसभा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी नवाज खान थाना नही पहुंचे और मोबाईल भी बन्द कर दिया। जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम नवाज खान के घर, फार्म हाउस, राइस मिल सहित परिजनों के घर जा कर पूछताछ जारी रखा। इसी क्रम में आज जिला युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संदीप गहरवार को पूछताछ करने थाने में बुलाया गया और उन्हें पूछताछ के नाम पर काफ़ी देर थाने में बैठाए रखा।
पूर्व मुख्यमंत्री के प्रमुख सलाहकार विनोद वर्मा , कांग्रेस विधायक हर्षिता स्वामी बघेल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय सिंह सहित सभी कार्यकर्ता डोंगरगढ़ थाने पहुंचकर थाना प्रभारी से विनोद वर्मा ने पूछा की नवाज़ खान के ऊपर कोई अपराध कायम हुआ है । अगर नही हुआ है , तो सिर्फ पूछताछ के नाम पर ऐसे आप घंटो तक हमारे कार्यकर्ताओं को थाना में बिठाना सही है। हमारे कार्यकर्ताओं को घंटो थाने में पूछताछ के नाम पर बिठाकर रखना हमारे चुनाव को प्रभावित करने का काम हैं। आप इसका जवाब दीजिए ?
थाना प्रभारी सीआर चंद्रा ने कहा कि अपराध तो कायम नही हुआ है, फिर भी धारा 160 के तहत मामलो में संबंधित व्यक्तियों को थाना बुलाकर पुलिस पूछताछ कर सकती है। प्रक्रिया पूर्ण होने पर हम उनको घर भेज देंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रमुख सलाहकार विनोद वर्मा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मैं मन्दिर माता रानी के दर्शन करने आया था तब मुझे विधायक हर्षिता स्वामी बघेल और कार्यकर्ताओं से जानकारी मिला की युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संदीप गहरवार को पूछताछ के नाम पर 2 घंटे से बैठाया गया हैं जिसका कोई अपराधिक मामला दर्ज भी नही हुआ है, वारंट भी जारी नही हुआ है।
ऐसे मामले में कार्यकर्ताओं को थाने में बिठाना भारतीय जनता पार्टी की आदत बन गई हैं ऊपर से आदेश हैं ये डिजाइन ही ऐसा बनाते हैं राज्य में कल राजनादगांव लोकसभा में मतदान होना है और कार्यकर्ताओं को कभी डोंगरगढ़ थाना में चिचोला थाना अलग अलग जगहों के थानों बैठना पूछताछ के नाम पर डराइए ये चुनाव का काम ना कर सके सिर्फ चुनाव को प्रभावित करना है इनका काम मैं थाना प्रभारी से अनुरोध किया है की जल्दी पूछताछ कर के छोड़े उन्होंने आश्वासन भी दिया हैं पूछताछ पूरी होने पर जल्द ही छोड़ देंगे।
क्योंकि राजनादगांव लोकसभा ये जीत तो नही रहे हैं तो इसको प्रभावित किया जाए। ये षड्यंत्र कर रहे हैं, साम-दाम दण्ड-भेद सब अपना कर ये सीट जितना चाहते हैं। हम चुनाव आयोग राजनादगांव और प्रशासनिक अधिकारियों के संज्ञान में ये बात ला रहे हैं कि ऐसा काम ना हो। नवाज खान मामले में कहा कि ये मामला कब का है, कब से जॉच चल रही है लेकिन पूछताछ के लिए जारी नोटिस का समय गलत है। ये डिजाईन ही गलत है। आप सीधा चुनाव को प्रभावित करने का कार्य कर रहे हैं।
ये भी पढ़े ;-
- जमीन कब्जाने और यौन उत्पीड़न मामले में CBI ने 5 आरोपियों के खिलाफ दर्ज की पहली FIR
- शराब घोटाला: हाईकोर्ट ने EOW को जारी किया नोटिस,अनवर ढेबर के खिलाफ FIR और गिरफ्तारी पर हुई सुनवाई
- Mahadev Satta App : कोलकाता और गोवा से 10 आरोपी गिरफ्तार, 12 लाख के सामान के साथ सट्टा पट्टी बरामद