NCG NEWS DESK New Delhi:-
आईपीएल 2024 का लाग मुकाबला अब समाप्ति की तरफ है। आज हैदराबाद और गुजरात के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच शाम 7:30 बजे से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। आज के मैच में हैदराबाद की टीम गुजरात को हराकर प्लेऑफ में जगह बनाना चाहेंगी। वहीं दूसरी तरफ लीग से एलिमिनेट हो चुकी गुजरात अपने सम्मान के लिए खेलेगी।
पिच रिपोर्ट
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है। इस मैदान पर चौके-छ्क्कों की बरसात होती है। इस सीजन में हैदराबाद की टीम इस मैदान में 277 रन का बड़ा स्कोर भी बना चुकी है। ऐसे में आज के मैच में भी जमकर रन बरसने की उम्मीद जताई जा रही है। आज के मैच में इस स्टेडियम में भी 200 से ज्यादा रन आसानी से बनने की उम्मीद है।
हैदराबाद के इस स्टेडियम में अब तक आईपीएल के कुल 75 मैच खेले गए हैं। जिसमें से पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 34 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 41 मैचों में जीत दर्ज की है।
हेड टू हेड
हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच हेड टू हेड मुकाबलों की करें तो गुजरात की टीम का पलड़ा भारी है। इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल चार मुकाबले खेले गए हैं। जिनमें से तीन में गुजरात टाइटंस ने बाजी मारी है। जबकि सिर्फ एक मैच में सनराइजर्स को जीत मिली है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, नीतीश कुमार रेड्डी, शाहबाज अहमद, अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, मोहित शर्मा, कार्तिक त्यागी
ये भी पढ़े :-