NCG NEWS DESK kanker :-
आईपीएल का सीजन चल रहा है और इसी के साथ ही छग का सट्टा कारोबार भी गर्म है। स्वास्तिक बुक के नाम से ऑनलाइन सट्टा का कारोबार खूब चल रहा है। स्वास्तिक बुक के नाम से सट्टा का संचालन कर जिले में इसकी आईडी देकर करोड़ों का दांव लगाया जा रहा है और अभी तक पुलिस विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं हो पायी है।
मामले में कांकेर जिले के एसपी ने बताया कि सूत्रों से जानकारी मिली है स्वास्तिक के नाम से आईपीएल मैच में ऑनलाइन बेटिंग करने के लिए नंबर दिए जा रहे हैं। जो भी आरोपी आईपीएम के इस सट्टा गिरोह में शामिल हैं उनका पता लगया जा रहा है। संलिप्त लोगों पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। स्वास्तिक के साथ ही सभी सटोरियों के ऊपर कार्रवाई किया जायेगा। बता दें कि सीजन का आईपीएल चालू हुए 17 दिन हो चूका है। इस बीच सटोरिये धड़ल्ले से अपने सट्टा के कारोबार को बढ़ा रहे हैं लेकिन अब तक पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किया गया है।
ये भी पढ़े :-