NCG NEW DESK:-राज्य के स्थानीय शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जॉब फेयर लगाया जा रहा है। यह जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा जिला रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय में आयोजित होगा। जॉब फेयर 14, 15 और 16 जून को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा।
रोजगार कार्यालय के उप संचालक ने बताया कि इस जॉब फेयर के माध्यम से Reliance Nippon Life Insurance द्वारा लाईफ प्लानिंग ऑफिसर के 20 पदों पर केवल विवाहित महिलाओं के लिए भर्ती की जाएगी। इसका वेतन 12 हजार 500 रूपये होगा। इसकी योग्यता स्नातक उत्तीर्ण, उम्र 30 वर्ष निर्धारित की गई है।