ओवरब्रिज के नीचे गांजा तस्करी करते महिला समेत दो गिरफ्तार, 21 किलो से अधिक मादक पदार्थ बरामद, Jupiter स्कूटी जब्त
🚨 तिफरा ओवरब्रिज के नीचे गांजा तस्करी का पर्दाफाश, महिला समेत दो गिरफ्तार
बिलासपुर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी कर रहे दो लोगों को धर दबोचा है। पकड़े गए आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। उनके पास से 21.830 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत करीब 2.92 लाख रुपये बताई जा रही है।ओवरब्रिज के नीचे गांजा तस्करी करते महिला समेत दो गिरफ्तार
🔍 मुखबिर की सूचना पर की गई ताबड़तोड़ कार्रवाई
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति तिफरा ओवरब्रिज के नीचे गांजे की तस्करी करने वाले हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी कर दो आरोपियों को मौके पर पकड़ लिया।ओवरब्रिज के नीचे गांजा तस्करी करते महिला समेत दो गिरफ्तार
🧑🤝🧑 गिरफ्तार आरोपी कौन हैं?
- संजय गढ़ेवाल – जिसके पास एक काले रंग के बैग में गांजा भरा मिला।
- निशु लक्ष्मी पटेल – जिसके पास नीली बोरी और स्कूटी की डिक्की में छिपाकर गांजा रखा गया था।
📦 गांजे की पैकिंग और बरामदगी
- संजय गढ़ेवाल के बैग में 10 पैकेट गांजा बरामद
- निशु पटेल के पास 11 पैकेट गांजा, जिसे बोरी और स्कूटी की डिक्की में छिपाया गया था
- कुल बरामद 21.830 किलोग्राम मादक पदार्थ
🛵 तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी भी जब्त
पुलिस ने गांजा तस्करी में प्रयुक्त TVS Jupiter स्कूटी को भी जप्त कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि गांजा कहां से लाया गया था और इसकी डिलीवरी कहां होनी थी।ओवरब्रिज के नीचे गांजा तस्करी करते महिला समेत दो गिरफ्तार
⚖️ NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज, जांच जारी
सिरगिट्टी पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। CSP निमितेश परिहार ने बताया कि मामले में अभी और लोगों की भूमिका की जांच की जा रही है। पुलिस तस्करी के नेटवर्क को खंगालने में जुटी है।ओवरब्रिज के नीचे गांजा तस्करी करते महिला समेत दो गिरफ्तार
📢 नशा मुक्त समाज के लिए बड़ा कदम
यह कार्रवाई बिलासपुर पुलिस की सजगता और तत्परता को दर्शाती है। ऐसे ऑपरेशनों से नशे के अवैध कारोबार पर करारी चोट पड़ रही है।ओवरब्रिज के नीचे गांजा तस्करी करते महिला समेत दो गिरफ्तार