चारामा थानांतर्गत केरा रपटा के पास बेशरम की झाड़ियों में मिली लाश, क्षेत्र में फैली सनसनी
NCG News desk Kanker:-
कांकेर। चारामा थानांतर्गत लखनपुरी से लगे कानापोंड के पहले पडने वाले केरा रपटा नाला जहां मंदिर भी स्थित है, पुल के उस पार नीचे में बेशरम की झाड़ियों के बीच एक लाश दिखने से लोगों में सनसनी फैल गई है।(Kanker Breaking News)
राजमार्ग 30 से गुजरने वाली कई टेक्सियां भी भीड को देख कर रूक रही है,कि क्या हो गया? तत्संबंध में थाना चारामा को खबर दिए जाने के बाद तत्काल स्थल पर जाने की बात बतायी गई।(Kanker Breaking News)
लोग लाश को पुल के ऊपर से ही देख रहे हैं, जिसके पास एक लाल रंग का कपडा दिखायी दे रहा है। सबसे पहले इतने ऊपर पुल से किसने देखा? कितने दिन पुरानी है,यह बाद में पता चलेगा पर दुर्गंध पुल तक आ रही है। (Kanker Breaking News)