ICC ODI रैंकिंग में स्पिनरों का राज, टॉप-10 में सिर्फ एक तेज गेंदबाज, जानें कौन है वो?

ICC ODI Bowling Ranking: ICC ODI रैंकिंग में स्पिनरों का राज, टॉप-10 में सिर्फ एक तेज गेंदबाज, जानें कौन है वो?, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा जारी की गई नवीनतम वनडे रैंकिंग ने क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है। गेंदबाजों की टॉप-10 सूची में स्पिनर्स का ऐसा दबदबा देखने को मिला है, जैसा पहले कभी नहीं हुआ। इस लिस्ट में 9 स्पिन गेंदबाजों ने अपनी जगह बनाई है, जबकि दुनिया के तमाम दिग्गज तेज गेंदबाजों के बीच सिर्फ एक ही पेसर टॉप-10 में शामिल हो सका है।
स्पिन का जादू, पेसर्स हुए गायब
बुधवार को आईसीसी ने जब ताजा रैंकिंग जारी की, तो यह साफ हो गया कि वनडे क्रिकेट में स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला है। जसप्रीत बुमराह, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड जैसे विश्व स्तरीय तेज गेंदबाजों को इस सूची में जगह नहीं मिली है। टॉप-10 में 90% हिस्सेदारी स्पिनर्स की है, जो यह बताता है कि वनडे फॉर्मेट में उनकी भूमिका कितनी अहम हो गई है। इसका एक बड़ा कारण वनडे मैचों की घटती संख्या भी माना जा रहा है, जिससे तेज गेंदबाजों को रैंकिंग में ऊपर आने के मौके कम मिल रहे हैं।ICC ODI रैंकिंग में स्पिनरों का राज, टॉप-10 में सिर्फ एक तेज गेंदबाज
कौन है टॉप-10 का इकलौता तेज गेंदबाज?
South Africa’s ace spinner becomes the No.1 ranked ODI bowler following his exploits Down Under ?https://t.co/PkBRZdDDaM
— ICC (@ICC) August 20, 2025
इस स्पिन-बहुल सूची में अपनी जगह बनाने वाले एकमात्र तेज गेंदबाज न्यूजीलैंड के मैट हेनरी हैं। हेनरी 622 रेटिंग अंकों के साथ सातवें स्थान पर काबिज हैं। वह न्यूजीलैंड की तेज गेंदबाजी आक्रमण की रीढ़ हैं और लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने जिम्बाब्वे में हुई ट्राई-सीरीज के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी।ICC ODI रैंकिंग में स्पिनरों का राज, टॉप-10 में सिर्फ एक तेज गेंदबाज
केशव महाराज बने नंबर-1, भारतीय स्पिनर्स भी टॉप-10 में
दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज ने दो पायदान की लंबी छलांग लगाकर वनडे रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है। उनके 687 रेटिंग अंक हैं। इस फेरबदल में श्रीलंका के महेश तीक्षणा दूसरे और भारत के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। भारत के एक और दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इस सूची में नौवें स्थान पर बने हुए हैं।ICC ODI रैंकिंग में स्पिनरों का राज, टॉप-10 में सिर्फ एक तेज गेंदबाज
देखें ICC ODI गेंदबाजों की पूरी टॉप-10 लिस्ट
केशव महाराज (दक्षिण अफ्रीका) – 687 अंक
महेश तीक्षणा (श्रीलंका) – 678 अंक
कुलदीप यादव (भारत) – 661 अंक
बर्नार्ड स्कोल्ट्ज (नामीबिया) – 656 अंक
राशिद खान (अफगानिस्तान) – 651 अंक
मिचेल सेंटनर (न्यूजीलैंड) – 629 अंक
मैट हेनरी (न्यूजीलैंड) – 622 अंक
वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका) – 620 अंक
रवींद्र जडेजा (भारत) – 619 अंक
एडम जैम्पा (ऑस्ट्रेलिया) – 616 अंक









