व्यापार

PF खाते का बैलेंस जानना है? अब नो टेंशन! घर बैठे इन 4 आसान तरीकों से करें चेक

नई दिल्ली: PF खाते का बैलेंस जानना है? अब नो टेंशन! घर बैठे इन 4 आसान तरीकों से करें चेक, क्या आप जानते हैं कि आपके प्रोविडेंट फंड (PF) खाते में आपकी मेहनत की कमाई कितनी जमा हो चुकी है? क्या आपकी कंपनी नियमित रूप से आपके खाते में पैसा जमा कर रही है? इन सवालों का जवाब जानना हर कर्मचारी का अधिकार है, लेकिन जानकारी के अभाव में कई लोग अपने पीएफ बैलेंस से अनजान रहते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Facebook Page Follow Now
YouTube Channel Subscribe Now
Telegram Group Follow Now
Instagram Follow Now
Dailyhunt Join Now
Google News Follow Us!

अगर आप भी उनमें से एक हैं, तो अब चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने पीएफ बैलेंस चेक करने की प्रक्रिया को बेहद आसान बना दिया है। अब आप बिना किसी दफ्तर के चक्कर काटे, घर बैठे ही चुटकियों में अपने पीएफ खाते का पूरा हिसाब-किताब देख सकते हैं। आइए जानते हैं इसके 4 सबसे आसान तरीके। PF खाते का बैलेंस जानना है? अब नो टेंशन! 

1. मिस्ड कॉल: सबसे आसान तरीका

यह तरीका उन लोगों के लिए सबसे अच्छा है जो स्मार्टफोन या इंटरनेट का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करते। PF खाते का बैलेंस जानना है? अब नो टेंशन! 

  • क्या करें: अपने UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 पर एक मिस्ड कॉल दें।

  • क्या होगा: कुछ ही सेकंड में कॉल अपने आप कट जाएगी और EPFO की तरफ से आपको एक SMS प्राप्त होगा, जिसमें आपके पीएफ बैलेंस, आखिरी योगदान और KYC की जानकारी होगी।

2. SMS भेजकर जानें बैलेंस

आप सिर्फ एक SMS भेजकर भी अपने पीएफ खाते की विस्तृत जानकारी पा सकते हैं। PF खाते का बैलेंस जानना है? अब नो टेंशन! 

  • क्या करें: अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर एक SMS भेजें।

  • SMS का फॉर्मेट: आपको लिखना होगा EPFOHO UAN ENG. यहाँ ‘ENG’ का मतलब अंग्रेजी भाषा है। अगर आप हिंदी में जानकारी चाहते हैं तो ‘HIN’ या किसी अन्य भाषा के लिए उसके पहले तीन अक्षर लिख सकते हैं।

3. EPFO पोर्टल पर देखें अपनी पासबुक

अगर आप अपने खाते की पूरी डिटेल, यानी कब-कितना पैसा जमा हुआ और कितना ब्याज मिला, यह सब देखना चाहते हैं तो EPFO पोर्टल सबसे बेहतर विकल्प है। PF खाते का बैलेंस जानना है? अब नो टेंशन! 

  • स्टेप 1: EPFO की आधिकारिक वेबसाइट (epfindia.gov.in) पर जाएं।

  • स्टेप 2: ‘Our Services’ टैब में ‘For Employees’ पर क्लिक करें और फिर ‘Member Passbook’ चुनें।

  • स्टेप 3: अपने UAN नंबर और पासवर्ड से लॉग-इन करें।

  • स्टेप 4: लॉग-इन करते ही आपकी पीएफ पासबुक स्क्रीन पर होगी, जिसमें आप पूरी जानकारी देख सकते हैं।

4. उमंग ऐप (UMANG App) का करें इस्तेमाल

UMANG ऐप भारत सरकार का एक मल्टी-सर्विस प्लेटफॉर्म है, जहां आप पीएफ से जुड़ी कई सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। PF खाते का बैलेंस जानना है? अब नो टेंशन! 

  • स्टेप 1: अपने स्मार्टफोन में UMANG ऐप डाउनलोड करें और मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें।

  • स्टेप 2: ऐप में EPFO सर्च करें और ‘View Passbook’ विकल्प चुनें।

  • स्टेप 3: अपना UAN नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल पर आया OTP दर्ज करें। इसके बाद आप आसानी से अपनी पासबुक देख पाएंगे। इस ऐप के जरिए आप क्लेम भी कर सकते हैं और उसका स्टेटस भी ट्रैक कर सकते हैं।

Related Articles

WP Radio
WP Radio
OFFLINE LIVE
सैकड़ो वर्षो से पहाड़ की चोटी पर दिका मंदिर,51 शक्ति पीठो में है एक,जानिए डिटेल्स शार्ट सर्किट की वजह से फर्नीचर कंपनी के गोदाम में लगी आग महेश नवमी का माहेश्वरी समाज से क्या है संबंध? भारत ऑस्ट्रेलिया को हराकर टी20 वर्ल्ड कप से कर सकता है बाहर बिना कुछ पहने सड़को पर निकल गई उर्फी जावेद , देखकर बोले फैंस ये क्या छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल शारीरिक दक्षता परीक्षा की तारीख घोषित, जानें पूरी डिटेल एक जुलाई से बदलने वाला है IPC, जाने क्या होने जा रहे है बदलाव WhatsApp या अन्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से नहीं दिया जा सकता धारा 41ए CrPC/धारा 35 BNSS नोटिस The 12 Best Superfoods for Older Adults Mother died with newborn case : महिला डॉक्टर समेत 2 नर्सों पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज