कोरबा का कराटे में डंका! इंडिपेंडेंस कप में जीते 29 मेडल, अब दिल्ली में दिखाएंगे दम

कोरबा का कराटे में डंका! इंडिपेंडेंस कप में जीते 29 मेडल, अब दिल्ली में दिखाएंगे दम
कोरबा का कराटे में डंका! इंडिपेंडेंस कप में जीते 29 मेडल, कोरबा का कराटे में डंका! इंडिपेंडेंस कप में जीते 29 मेडल, कोरबा के युवा खिलाड़ियों ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है। रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय ‘इंडिपेंडेंस कप’ कराटे प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से धूम मचा दी। कोरबा की टीम ने इस प्रतियोगिता में 9 गोल्ड, 9 सिल्वर और 12 ब्रॉन्ज समेत कुल 29 पदकों पर कब्जा जमाया।
रायपुर में कोरबा के कराटेबाजों का जलवा
छत्तीसगढ़ राज्य कराटे फेडरेशन द्वारा 26 और 27 जुलाई को रायपुर के स्वामी विवेकानंद इंडोर स्टेडियम में यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इसमें प्रदेश भर के लगभग 300 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। कोरबा की ‘लेबल अप एमएमए एकेडमी’ से गए 27 खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए ये पदक हासिल किए।कोरबा का कराटे में डंका! इंडिपेंडेंस कप में जीते 29 मेडलकोरबा का कराटे में डंका! इंडिपेंडेंस कप में जीते 29 मेडल
अब राष्ट्रीय प्रतियोगिता पर निगाहें
जिला कराटे संघ के अध्यक्ष अविनाश बंजारे ने बताया कि यह प्रतियोगिता खिलाड़ियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण थी। इस स्टेट लेवल कॉम्पिटिशन के विजेता खिलाड़ी अब राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। आगामी 8 से 10 अगस्त तक नई दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में होने वाली राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में ये विजेता खिलाड़ी छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे।कोरबा का कराटे में डंका! इंडिपेंडेंस कप में जीते 29 मेडलकोरबा का कराटे में डंका! इंडिपेंडेंस कप में जीते 29 मेडल
ये हैं कोरबा के गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज के सितारे
स्वर्ण पदक विजेता: अक्षत सिंह, आर्या सेठी, पवन पांडेय, जैस्मिन कुर्रे, मिया अल्फाट, आयुष उरांव, धीरज बरेठ, अनीश खरे, और अमन टोप्पो।
रजत पदक विजेता: गुंजन देवगन, अमृत नारायण पांडेय, पारस बंजारे, एकदा महंत, स्वाति ओगरे, नेवान आर. पिल्ले, प्रतीक अग्रवाल, आशुतोष पाठक, और प्रतीक सक्सेना (जिन्होंने काटा कैटेगरी में भी रजत पदक जीता)।
कांस्य पदक विजेता: अक्षत साहू, लोमश प्रसाद सिन्हा, कल्या श्रीवास, महेव एक्का, आर्यन विक्टर सिंह, रुचि राहंगडाले, संपदा सक्सेना, दीपक रोहदास, समीर कवर, रागिनी निर्मलकर, लखन साहू, और एंजेल यादव।
जीत के बाद भावुक हुए परिजन, बोले- ‘कराटे से बढ़ा बेटी का आत्मविश्वास’
जब विजेता खिलाड़ी कोरबा लौटे, तो रेलवे स्टेशन पर संगठन के पदाधिकारियों और परिजनों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस मौके पर एक 18 वर्षीय खिलाड़ी की मां ने भावुक होते हुए कहा कि इस खेल से उनकी बेटी का आत्मविश्वास बहुत बढ़ा है। उन्होंने कहा, “आजकल लड़कियों के साथ होने वाली छेड़छाड़ की घटनाओं को देखते हुए, यह खेल उन्हें अपनी आत्मरक्षा करने में सक्षम बनाता है, जो हर माता-पिता के लिए एक सुकून की बात है।”कोरबा का कराटे में डंका! इंडिपेंडेंस कप में जीते 29 मेडलकोरबा का कराटे में डंका! इंडिपेंडेंस कप में जीते 29 मेडल









