
निडर छत्तीसगढ़/महासमुंद | महासमुंद जिले के ग्राम नरतोरा निवासी एक युवा दंपत्ति को कर्नाटक के गांव मंतुर में बंधक बनाकर रखने की शिकायत आई है। बंधकों को छुड़ाने की मांग कलेक्टर व एसपी से उनके परिजन नरतोरा निवासी केजूराम गायकवाड़ ने की है।मजदूर दंपति कर्नाटक में बंधक।
केजूराम ने थाने में शिकायत की है कि वहां बंधक दंपत्ति को काम के बदले मजदूरी की राशि नहीं दी जा रही है। उनकी मजदूरी की राशि उन्हें पहुंचाने वाले दलाल ठेकेदार परस रख लिया है। बंधक दंपत्ति ने अपने परिवार को बताया है कि उनके साथ रायपुर व बिलासपुर जिले के ग्रामीण भी मुधोल तालुका में बंधक हैं और सभी को किसी अन्य जगह में ले जाने की तैयारी हो रही है। सभी की मोबाइल छीन लिए हैं और पर्याप्त भोजन नहीं दिया जा रहा है। मजदूर दंपति कर्नाटक में बंधक।

ग्राम नरतोरा निवासी केजूराम गायकवाड़ ने एसपी व कलेक्टर को दिए आवेदन में बताया है कि उसका बड़ा भाई व भाभी को कर्नाटक में बंधक बना लिया गया है। अधिक मजदूरी का लालच देकर देवनाथ गायकवाड़ और उसकी पत्नी ललिता अपने 8 और 5 वर्ष के 2 बच्चों को लेकर मजदूरी करने कर्नाटक गया था। उसे परस नाम का दलाल ठेकेदार व्यक्ति वहां लेकर गया था। वहां से देवनाथ ने दूसरे व्यक्ति के फोन करके बताया कि वहां उन्हें बहुत तकलीफ है। ठेकेदार से दलाल ने मेहनताने की राशि ले ली है। अब मुफ्त में काम कराया जा रहा है। नहीं करने पर मारपीट की जा रही है। मजदूर दंपति कर्नाटक में बंधक।
ये भी पढ़ें:-









