NCG NEWS DESK sivaan :-
असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा बिहार की सीवान लोकसभा सीट पर प्रचार करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भारत में मुसलमानों को आरक्षण दिए जाने को लेकर लालू प्रसाद यादव जमकर निशाना साधा। सीएम सरमा ने कहा है कि आप अगर मुसलमानों को रिजर्वेशन देना चाहते हैं तो पाकिस्तान चले जाइए। वहीं आरक्षण दीजिएगा। सरमा ने कहा कि हिंदू जाग चुका है धर्म के आधार पर रिजर्वेशन नहीं होने देगा। दरअसल, हाल ही में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा था कि मुसलमानों को पूरा रिजर्वेशन मिलना चाहिए। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर भी हमला बोला था।
लालू प्रसाद के इस बयान के बाद राजनीति गर्म है। इसी बयान का पलटवार कर जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम हिमंत ने कहा, “अगर आप मुसलमानों को आरक्षण देना चाहते हैं तो पाकिस्तान जाएं और वहां आरक्षण दें। भारत में ऐसा कभी नहीं होगा।” उन्होंने कहा कि बाबासाहेब अंबेडकर ने हमें संविधान दिया। जहां संविधान में जिक्र है कि एससी, एसटी और ओबीसी को आरक्षण मिलना चाहिए।
इसके साथ ही हिमंता सरमा ने असम में मदरसा बंद करवाए जाने को लेकर अपनी सरकार के फैसले का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि असम सरकार ने राज्य के 700 मदरसों को बंद करवा दिया। इसके साथ ही उन्होंने कश्मीर को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि अगर इस बार नरेंद्र मोदी सरकार बनी तो पीओके को भारत में वापस लेकर आएंगे। उनका कहना है कि अयोध्या की तरह ही अब मथुरा का मंदिर भी बनेगा।
लालू यादव ने की थे आरक्षण देने की बात
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कुछ दिन पहले एक बड़ा बयान दिया था। लालू ने कहा था कि पीएम मोदी संविधान और लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं. ये बात जनता समझ गई है। लालू यादव के मुस्लिम आरक्षण वाले बयान पर पीएम मोदी ने निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि लालूजी कह रहे हैं कि मुसलमानों को पूरा आरक्षण मिलना चाहिए। इसका मतलब है कि OBC, SC और ST एससी समाज को मिला आरक्षण छीनकर, पूरा आरक्षण ये लोग मुसलमानों को देना चाहते हैं।
ये भी पढ़े :-