-
सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर: मंदिर की जमीन पर कब्जा करने से परहेज नहीं कर रहें हैं भू माफिया
-
राजधानी रायपुर,सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर परिसर में अवैध कब्जा रोकने हेतु विधायक को सौंपा ज्ञापन
NCG News desk Raipur:-
मनोज शुक्ला/रायपुर –
रायपुर। राजधानी रायपुर क्षेत्रांतर्गत धरसीवां ब्लॉक के ग्राम टेकारी स्थित परसुलीडीह राम कुटीर समीप सिद्धेश्वर हनुमान जी का मंदिर है। जिसका निर्माण समस्त ग्राम वासीयो व मंदिरसमिति के सहयोग से हुआ है। जो लोगों की आस्था का एक बड़ा केंद्र बन चुका है, मंदिर प्रांगण सरकारी जमीन खसरा क्र. 35 में आता है। आपको बता दे कि विगत कुछ दिनो से मंदिर के समीप सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। खंबा व तार से घेरा किया जा रहा है। संबंधित मामले में मंदिर समिति द्वारा मना करने पर भी भू माफियाओं द्वारा अपनी मनमानी किया जा रहा है।
सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर रामकुटीर परसुलिडीह के समीप हो रहे अवैध कब्जे को रोकने के लिए आज मंदिर समिति के अध्यक्ष व सदस्य गण के साथ साथ स्थानीय लोगों ने धरसीवां क्षेत्र के विधायक अनुज शर्मा से मुलाकात कर उक्त घटना से अवगत कराते हुए मंदिर के पास स्थित सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त करने का लिए ज्ञापन सौंपे तथा अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही के लिए मांग किए ।
विधायक शर्मा द्वारा मंदिर समिति तथा क्षेत्रवासीयों को आश्वस्त किया गया कि वे जल्द ही अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ उचित कार्यवाही करवायेंगे । क्षेत्र की जनता ने अनुज शर्मा को बड़ी आशा और उम्मीद के साथ विधायक चुना है अब देखन ये है कि शर्मा जनता की उम्मीदों पर कितना खरा उतरते है।