NCG NEWS DESK Raipur :-
मकान मालिकों को अपने किराएदारों की जानकारी साझा करने के लिए थाने में जाकर कागजी कार्रवाई की दिक्कत से निजात दिलाने छत्तीसगढ़ सरकार एप विकसित कर रही है. इस एप के पायलट टेस्टिंग के दौरान स्वयं उप मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा ने उपयोगिता परखी.
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा विकसित किए जा रहे इस एप की उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा द्वारा उपयोगिता परखे जाने का वीडियो सोशल मीडिया साइट X पर उज्जवल दीपक नामक यूजर ने शेयर किया है. उन्होंने बताया कि इस एप में केवल एक सुविधा नहीं बल्कि अनेकों सुविधाएं होंगी.
जन सामान्य के लिए समर्पित इस ऐप की पायलट टेस्टिंग के लिए एक जिले में ट्रायल किया गया है. इसके प्रस्तुतिकरण के दौरान मौजूद उप मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा ने सॉफ्टवेयर में उपलब्ध डाटा में से एक मोबाइल नंबर डायल कर सत्यापन कर संतुष्टि जताई.
ये वीडियो पूरा देखियेगा ।
छत्तीसगढ़ सरकार का उद्देश्य है कि एक ऐप के माध्यम से मकान मालिक सारे किराएदारों की सूचना सरकार के साथ साझा करे और पुलिस थाने जाकर काग़ज़ी ख़ानापूर्ति से बचे ।
सिर्फ़ किरायेदार ही नही, और भी सुविधाएँ होंगी इस ऐप में । जन सामान्य के लिए समर्पित इस ऐप… pic.twitter.com/fR8YnCfaHN
— Ujjwal Deepak (मोदी का परिवार) (@ujjwaldeepak) May 9, 2024
ये भी पढ़े :-
- भगवान परशुराम प्राकट्य उत्सव कार्यक्रम सम्पन्न.. भगवान परशुराम प्रदत्त ज्ञान बुद्धि व शक्तियों का प्रयोग विश्व कल्याण में करते रहे – देवेश मिश्रा द्विज एकता मंच ने किया आयोजन
- फर्जी दस्तावेज लगाकर नौकरी करने वाले के खिलाफ कोर्ट की दखल के बाद हुआ FIR दर्ज…अधिकारी कर रहे थे बचाने की कोशिश..कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी..
- LOKSABHA ELECTION : मोदी के आने के बाद राजनीति बदली, नड्डा ने की आमजन की बात