सत्यम बालाजी राइस मिल ग्रुप पर आयकर रेड, 27 ठिकानों पर जांच जारी
रायपुर में आयकर विभाग की अन्वेषण विंग ने सत्यम बालाजी राइस मिल ग्रुप के 27 ठिकानों पर छापा मारा है। इनमें रायपुर, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, ओडिशा और तेलंगाना के बड़े स्थान शामिल हैं। अकेले रायपुर में 10 ठिकानों पर कार्रवाई की गई है। आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई: रायपुर में राइस मिल ग्रुप पर छापा, ₹1.50 करोड़ कैश बरामद
1.50 करोड़ नकद और 4 लॉकर बरामद
पहले दिन शाम 5 बजे तक आयकर विभाग को ₹1.50 करोड़ कैश, बड़ी मात्रा में ज्वेलरी, और 4 लॉकर मिले।
ज्वेलरी का मूल्यांकन अभी चल रहा है, लेकिन इसे फिलहाल सीज नहीं किया गया है।
आयकर विभाग के 150 से ज्यादा अधिकारी इस कार्रवाई में शामिल हैं। आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई: रायपुर में राइस मिल ग्रुप पर छापा, ₹1.50 करोड़ कैश बरामद
किन ठिकानों पर पड़ी रेड?
रायपुर – राजीव नगर स्थित घर, जवाहर मार्केट ऑफिस, राठौर चौक गोदाम, रिंग रोड का जगुआर शोरूम और भनपुरी की राइस मिल।
गोंदिया (महाराष्ट्र) और काकीनाडा (आंध्रप्रदेश) समेत कुल 27 ठिकानों पर छापा।
कमीशन एजेंट्स के ऑफिस और अन्य संपत्तियों की भी जांच जारी। आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई: रायपुर में राइस मिल ग्रुप पर छापा, ₹1.50 करोड़ कैश बरामद
टैक्स चोरी और काले धन की पड़ताल में जुटी आयकर टीम
इस ग्रुप पर आयकर विभाग की नजर लंबे समय से थी, क्योंकि यह अधिकतर लेन-देन नगद में करता था।
पिछले कुछ वर्षों में इसके टैक्स रिटर्न और वित्तीय लेन-देन में गड़बड़ी पाई गई थी।
कर चोरी की शिकायतों के बाद यह कार्रवाई की गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, इस ग्रुप ने रियल एस्टेट और ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी भारी निवेश किया है। आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई: रायपुर में राइस मिल ग्रुप पर छापा, ₹1.50 करोड़ कैश बरामद
क्या होगी अगली कार्रवाई?
विभाग की टीम सभी दस्तावेजों, डिजिटल डेटा और बैंक ट्रांजेक्शन की गहन जांच कर रही है।
संपत्तियों का मूल्यांकन और आगे की कानूनी कार्रवाई पर फैसला जल्द लिया जाएगा।
कुछ वर्षों पहले भी इस समूह पर आयकर छापा पड़ा था, जिसके बाद बिजनेस मॉडल बदलकर सारा काम कैश में किया जाने लगा था। आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई: रायपुर में राइस मिल ग्रुप पर छापा, ₹1.50 करोड़ कैश बरामद