लाखों रुपये की लागत से बनी सड़क में खुली घटिया निर्माण की पोल!
रायपुर। राजधानी में सड़क निर्माण में हो रहे भ्रष्टाचार की एक और बड़ी खबर सामने आई है। सड्डू हाट बाजार से अविनाश कैपिटल होम जाने वाली नई कांक्रीट सड़क दो महीने में ही उखड़ने लगी है। स्थानीय लोगों ने निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं। रायपुर: सड्डू में सड़क निर्माण में बड़ा भ्रष्टाचार, दो महीने में ही उखड़ने लगी परतें
वीडियो में उजागर हुआ भ्रष्टाचार
📌 अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण आयोग के प्रवक्ता अफरोज ख्वाजा ने नगर निगम में शिकायत दर्ज कराई है।
📌 उन्होंने सड़क की खराब गुणवत्ता का एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें निर्माण में हुई लापरवाही साफ नजर आ रही है।
📌 वीडियो में दिख रहा है कि दो हिस्सों में बनी सड़क को जोड़ने के लिए ड्रिल कर रॉड डाला जा रहा है, जबकि नियम के अनुसार इसे ढलाई के दौरान ही लगाना चाहिए था। रायपुर: सड्डू में सड़क निर्माण में बड़ा भ्रष्टाचार, दो महीने में ही उखड़ने लगी परतें
नगर निगम की बड़ी लापरवाही
सड़क निर्माण के दौरान ठेकेदार का सुपरवाइजर मौजूद था, लेकिन नगर निगम का कोई अधिकारी निगरानी के लिए नहीं पहुंचा।
गुणवत्ता की अनदेखी की वजह से निर्माण कार्य में गंभीर गड़बड़ियां हुई हैं।
बिना बारिश के ही सीमेंट उखड़ गया और गिट्टियां बाहर आने लगीं, जिससे इसकी खराब गुणवत्ता का पता चलता है। रायपुर: सड्डू में सड़क निर्माण में बड़ा भ्रष्टाचार, दो महीने में ही उखड़ने लगी परतें
पहले भी उजागर हुआ था भ्रष्टाचार
कुछ दिन पहले ही मोवा ओवरब्रिज के मेंटेनेंस में भारी भ्रष्टाचार सामने आया था।
मीडिया में खबर आने के बाद सरकार ने आनन-फानन में दोबारा मेंटेनेंस करवाया।
अब सड्डू की इस सड़क में हुई अनियमितताओं ने फिर से नगर निगम और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। रायपुर: सड्डू में सड़क निर्माण में बड़ा भ्रष्टाचार, दो महीने में ही उखड़ने लगी परतें
सरकार के दावों पर सवाल!
✅ सरकार कहती है कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से समझौता नहीं होगा, लेकिन सड़कों की हालत कुछ और ही बयां कर रही है।
✅ भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई होगी या फिर से मामले को दबा दिया जाएगा? रायपुर: सड्डू में सड़क निर्माण में बड़ा भ्रष्टाचार, दो महीने में ही उखड़ने लगी परतें