NCG NEWS DESK :-
Agniveer Bharti 2024 : युवाओं के लिए महत्वपूर्ण सूचना, भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 मार्च है। इच्छुक उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते है वो भारतीय सेना की भर्ती वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते है। इन पदों पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 13 फरवरी से शुरू की गई थी। जिसमें अब तक 13700 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है।
भारतीय सेना ने अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीरों की भर्ती निकाली है. जिसके अंतर्गत मिलिट्री पुलिस की भी भर्ती निकली है. यह भर्ती यूपी, बिहार, पंजाब, बंगाल और कर्नाटक समेत कई राज्यों में निकली है। तो वही मिलिट्री पुलिस भर्ती सिर्फ महिलाओं के लिए निकाली गई है।
आवेदन के लिए 02 दिन का समय शेष
इंदौर और उज्जैन संभाग के 15 जिले जिसमें आगर मालवा, अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, देवास, धार, झाबुआ, इंदौर, खंडवा, खरगोन, मंदसौर,नीमच, रतलाम, शाजापुर और उज्जैन के इच्छुक युवक युवतियां सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
इन पदों पर होगी भर्ती
इसमें अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर क्लर्क तथा स्टोर कीपर, टेक्निकल, अग्निपथ ट्रेड्समैन आठवीं पास, अग्निवीर ट्रेड्समैन दसवीं पास, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर महिला (सेना पुलिस), नर्सिंग असिस्टेंट/नर्सिंग असिस्टेंट वेट, सिपाही फार्मा, हवलदार एस.ए. सी. और धर्मगुरु पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ये भी पढ़े :-