पति को छोड़ना मंजूर लेकिन गुटखा नहीं: पुलिस के पास पहुंची मियां-बीवी की लड़ाई, नहीं हो सका समझौता
NCG News desk Agra:-
पति को छोड़ना मंजूर लेकिन गुटखा नहीं: उत्तर प्रदेश के आगरा से अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां पत्नी के गुटखा खाने से पति नाराज है। नौबत तलाक तक पहुंच गई है। पत्नी के गुटखा खाना न छोड़ने पर विवाद परिवार परामर्श केंद्र में पहुंच गया है। पति का कहना है कि पत्नी झगड़े को तैयार रहती है लेकिन गुटखा खाना नहीं छोड़ती। इससे उसके बाल झड़ रहे हैं, लोग मजाक उड़ाते हैं। दोनों पक्षों को शनिवार को तारीख पर बुलाया गया। मगर, समझाैता नहीं हो सका। उन्हें अगली तारीख दे दी गई है।