रायपुर: नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण के मतदान को देखते हुए छत्तीसगढ़ में सरकारी शराब दुकानों पर ताले जड़ दिए गए हैं। इस फैसले से शराब प्रेमियों में हाहाकार मच गया है। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समर्थक के ठिकाने से 500 पेटी अवैध शराब बरामद होने के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है। छत्तीसगढ़ में शराब भट्टियां बंद, पाटन में जब्त हुई अवैध शराब, पूर्व मुख्यमंत्री बघेल को बताया ‘कुलदेवता’
शराबियों की परेशानी, बघेल से उम्मीद
शराब की दुकानों के बंद होने से कई लोग परेशान हैं। कुछ ने मजाकिया लहजे में भूपेश बघेल को अपना “कुलदेवता” तक कह दिया, क्योंकि उनके कार्यकाल में शराब की उपलब्धता आसान थी। उनका मानना है कि शराब घोटाले में शामिल बघेल समर्थकों के पास अवैध भंडारण जरूर होगा, जिससे उन्हें राहत मिल सकती है। छत्तीसगढ़ में शराब भट्टियां बंद, पाटन में जब्त हुई अवैध शराब, पूर्व मुख्यमंत्री बघेल को बताया ‘कुलदेवता’
पाटन में 500 पेटी शराब जब्त, कांग्रेस नेता घेरे में
दुर्ग जिले के पाटन विधानसभा क्षेत्र में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र वर्मा के ठिकाने से पुलिस ने 500 पेटी अवैध शराब जब्त की है। इस खुलासे के बाद विपक्ष ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव के दौरान शराब बांटकर मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है। छत्तीसगढ़ में शराब भट्टियां बंद, पाटन में जब्त हुई अवैध शराब, पूर्व मुख्यमंत्री बघेल को बताया ‘कुलदेवता’
बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने
बीजेपी प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में 2200 करोड़ रुपये का शराब घोटाला हुआ था और अब चुनाव जीतने के लिए अवैध शराब बांटी जा रही है। वहीं, कांग्रेस के संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने इसे “बीजेपी की साजिश” करार दिया। छत्तीसगढ़ में शराब भट्टियां बंद, पाटन में जब्त हुई अवैध शराब, पूर्व मुख्यमंत्री बघेल को बताया ‘कुलदेवता’
शराबी मतदाता, चुनावी गणित पर असर
शराब की कमी से परेशान मतदाता खुलकर बोल रहे हैं कि कांग्रेस सरकार के दौरान हर गली-मोहल्ले में शराब आसानी से उपलब्ध थी, जबकि अब उन्हें चुनावी उम्मीदवारों से ही उम्मीद है। इस पूरे विवाद के बीच यह देखना दिलचस्प होगा कि अवैध शराब जब्ती का नगरीय निकाय चुनावों पर क्या प्रभाव पड़ेगा। छत्तीसगढ़ में शराब भट्टियां बंद, पाटन में जब्त हुई अवैध शराब, पूर्व मुख्यमंत्री बघेल को बताया ‘कुलदेवता’