NCG NEWS DESK BILASPUR :-
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुटी है। इस बिच छत्तीसगढ़ में प्रत्याशियों का ऐलान होते ही कांग्रेस में कलह शुरू हो गया है। कार्यकर्ता घोषित प्रत्याशियों के विरोध में खुलकर सामने आए हैं। बिलासपुर लोकसभा से देवेंद्र यादव को प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद कांग्रेस भवन के सामने कांग्रेसी नेता आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। कांग्रेस नेता जगदीश प्रसाद कौशिक ने दीवारों पर अपनी मांग को चस्पा किया है। उन्होंने कहा, बिलासपुर लोकसभा सीट से मुझे प्रत्याशी क्यों नही बनाया गया? मेरी तपस्या में क्या कमी रही है? पार्टी हाईकमान बताएं। न्याय का हक मिलने तक आमरण अनशन पर रहूंगा।
कौशिक ने सवाल उठाया है और हाईकमान से पूछा है कि आखिर उन्हें प्रत्याशी क्यों नहीं बनाया गया। 2019 से वे टिकट की मांग कर रहे हैं। ऐसे में उनकी तपस्या में क्या कमी रह गई। पार्टी आलाकमान उनकी इस समस्या का समाधान करे। कौशिक ने कहा कि जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं होता है तब तक वे आमरण अनशन पर बैठे रहेंगे।
ये भी पढ़े ;-
- कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, भारत की सबसे अमीर महिला ने दिया पार्टी से इस्तीफा
- लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को दिल्ली हाई कोर्ट से बड़ा झटका, IT के फैसले के खिलाफ याचिका खारिज
- लोकसभा चुनाव 2024: Voter ID के अलावा 12 दस्तावेजों को दिखाकर डाल सकेंगे वोट
- CG Loksabha Election:लोकसभा चुनाव में कुछ दिन बचे है इसलिए दुर्ग जिले को प्रभावित करने वाले स्थानीय मुद्दे… जिन पर विगत भूपेश बघेल सरकार ने आम जनता का साथ नहीं दिया और अपनी बहुमत की सत्ता गवाई… अब लोकसभा चुनाव में दुर्ग के मुद्दे पुनः उठेंगे.. क्योंकि यह स्थानीय किसानों का मामला है पढ़िए विस्तार से…