NCG NEWS DESK Mahasamund :-
लोकसभा चुनाव का आज 26 अप्रैल को प्रदेश में दूसरे चरण का चुनाव प्रारंभ हो चुका है। इसके अंतर्गत महासमुंद लोकसभा सीट में सुबह 7 बजे से मतदान प्रारम्भ हो चुका है। मतदाताओं में काफी उत्साह नजर आ रहा है। सुबह से ही लोग मतदान के लिए मतदान केंद्र पहुँचने लगे हैं।
आपको बता दें कि महासमुंद लोकसभा सीट में कुल 8 विधानसभा क्षेत्र हैं जिसमें सरायपाली, बसना, खल्लारी, महासमुंद, राजिम, बिंद्रावागढ़, कुरूद, धमतरी विधानसभा सीट शामिल है. जिसपर मतदान किया जाना है.
महासमुंद में बीजेपी की रूप कुमारी चौधरी के सामने कांग्रेस से प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू टक्कर देंगे। महासमुंद के बिंद्रानवागढ़ के 9 मतदान केंद्रों में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान किया जाना है. मतदान में सुरक्षा के दृष्टि से भरी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। मतदान केंद्रों में सीसीटीवी भी लगाए गए हैं।
ये भी पढ़े :-