NCG NEWS DESK New Delhi ;-
लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियां वोटरों को अपनी ओर करने कई तरह के वादे कर रही है। कोई इसे वादों का नाम दे रहा है तो इसे गारंटी बता रहा है। इसी क्रम के कांग्रेस ने देश के एक बड़े वर्ग किसानों को अपनी तरफ करने के लिए नया वादा किया है। जिसका ऐलान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किया है।
राहुल गांधी ने देश के किसानों के लिए 5 गारंटियों का ऐलान किया है। राहुल ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, देश के सभी अन्नदाताओं को मेरा प्रणाम!कांग्रेस आपके लिए 5 ऐसी गारंटियां लेकर आई है जो आपकी सभी समस्याओं को जड़ से खत्म कर देंगी।
- MSP को स्वामीनाथन आयोग के फार्मूले के तहत कानूनी दर्ज़ा देने की गारंटी।
- किसानों के ऋण माफ़ करने और ऋण माफ़ी की राशि निर्धारित करने के लिए एक स्थायी ‘कृषि ऋण माफ़ी आयोग’ बनाने की गारंटी।
- बीमा योजना में परिवर्तन कर फसल का नुकसान होने पर 30 दिनों के भीतर सीधे बैंक खाते में भुगतान सुनिश्चित करने की गारंटी।
- किसानों के हित को आगे रखते हुए एक नई आयात-निर्यात नीति बनाने की गारंटी।
- कृषि सामग्रियों से GST हटा कर किसानों को GST मुक्त बनाने की गारंटी।
देश की मिट्टी को अपने पसीने से सींचने वाले किसानों के जीवन को खुशहाल बनाना ही कांग्रेस का लक्ष्य है और यह 5 ऐतिहासिक फ़ैसले उसी दिशा में बढ़ाए गए कदम। भारत की कृषि व्यवस्था में ‘समृद्धि का सूरज’ उगने वाला है।
देश के सभी अन्नदाताओं को मेरा प्रणाम!
कांग्रेस आपके लिए 5 ऐसी गारंटियां लेकर आई है जो आपकी सभी समस्याओं को जड़ से खत्म कर देंगी।
1. MSP को स्वामीनाथन आयोग के फार्मूले के तहत कानूनी दर्ज़ा देने की गारंटी।
2. किसानों के ऋण माफ़ करने और ऋण माफ़ी की राशि निर्धारित करने के लिए एक… pic.twitter.com/sfIUcdeW6t
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 14, 2024
ये भी पढ़े :-