NCG NEWS DESK SURAJPUR :-
सूरजपुर जिले में लगातार ही चुनाव बहिष्कार के मामले सामने आ रहे हैं. नया मामला जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत सोनपुर का है जहां बाकायदा गांव के लोगों ने लोकसभा चुनाव बहिष्कार का बैनर लगा कर रखा है और काम नहीं होने पर चुनाव का बहिष्कार करने की बात कर रहे हैं काम नही तो बोट नही के नारे लगा रहे लोग सोनपुर के इनका कहना है की राजस्व विभाग लापरवाही के कारण खसरा नक्शा सही नहीं हो पा रहा है .जिसके कारण इन्हें शासन प्रशासन के योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा ये सभी उप तहसील देवनगर के ग्राम पंचायत सोनपुर,के है शासन दौर पंचायत के लगभग 105 खाताधारियों को वन ववस्थापन के तहत भू अधिकार 1992 में पट्टा प्रदान किया गया था पर विगत 10 वर्षों से भू अभिलेखों मेनवल रिकॉर्ड से इनका नाम कटना सुरु हो गया ,प्रशाशन को इसकी सूचना देने पर त्रुटि बताते हुए यह निरन्तर किसानो का विवन व अभिलेखों से नाम कटना जारी रहा ,जबकि किसान अपने काबिज भूमि पर खेती कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे है.
चुनाव का सामूहिक बहिष्कार
प्रशासन को कई बार लिखित और मौखिक रूप से सम्पर्क कर राजस्व अभिलेख दुरुस्त करने का निवेदन किया गया है परंतु आज तक प्रशासन की निष्क्रियता से किसानो व खाताधारियों का नाम दुरुस्त नही हो पाया है । जिससे परेशान और नाराज होकर ग्रामवासियों ने आपसी सहमति से यह निर्णय लिया है कि आने वाले लोकसभा के चुनाव का सामूहिक बहिष्कार करेंगे यहां पर दो पोलिंग बूथ है जिसमें से एक पोलिंग हाजर से ऊपर मतदान नही करने का निर्माण लिया है अब देखना होगा प्रशासन इन गांवों के ग्रामीणों को किस तरह से समझाइए देती है जिससे वह इस महापर्व शामिल हो सके और अपने मत का प्रयोग करें।
ये भी पढ़े :-