NCG NEWS DESK Lucknow :-
आईपीएल में आज चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीम इकाना स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। मैच का प्रसारण शाम 7:30 बजे से किया जाएगा। लखनऊ की कप्तानी केएल राहुल जबकि ऋतुराज गायकवाड़ चेन्नई टीम की कप्तानी संभालेंगे। यहां जानते हैं LSG और CSK के बीच होने वाले इस मैच में पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है।
इकाना स्टेडियम में हमेशा से ही लो स्कोरिंग मैच देखने को मिले हैं। हालांकि अगर आज काली मिट्टी की पिच हुई तो यह गेंदबाजी के लिए उपयुक्त हो सकती है। वहीं अगर पिच लाल मिट्टी की होती है तो ये बल्लेबाजों को मदद कर सकती है। ये लाल मिट्टी की पिच पर बेहतर स्पिन और उछाल होता है, जिस पर स्कोर करना आसान हो जाता है।
अंक तालिका की बात करें तो इसमें लखनऊ की टीम 5वें और चेन्नई की टीम तीसरे स्थान पर मौजूद है। दरअसल, लखनऊ और चेन्नई की टीम ने अब तक 6 -6 मैच खेले हैं। जिसमें से लखनऊ ने 3 मैच में जीत दर्ज की है, जबकि 3 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं चेन्नई ने 4 मैच अपने नाम किए हैं।
LSG और CSK के संभावित प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), दीपक चाहर, एमएस धोनी (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, रचिन रवींद्र, समीर रिजवी, रवींद्र जड़ेजा, तुषार देशपांडे, डेरिल मिशेल, महेश तीक्षणा, और मुस्तफिजुर रहमान।
लखनऊ सुपर जाइंट्स: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (सी) (विकेटकीपर), दीपक हुडा, आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, मयंक यादव, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, शमर जोसेफ, यश ठाकुर।
ये भी पढ़े :-