NCG NEWS DESK Lucknow :-
आईपीएल में आज लखनऊ और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीम लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। आज दिल्ली की टीम किसी भी हालत में यह मैच जीतना चाहेगी। इस सीजन इनका सफर कुछ खास रहा नहीं है। अब तक 5 मैच खेलकर दिल्ली सिर्फ एक मैच जीती है। अभी वह अंकतालिका में सबसे नीचे है। वहीं लखनऊ की टीम तीसरे नंबर पर काबिज है। यह मैच जीतकर केएल राहुल अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेंगे।
आज का मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। आज के मुकाबले में लखनऊ की पिच का भरताव कैसा रहेगा। चलिए आपकोबताते हैं…
इकाना स्टेडियम में हमेशा से ही लो स्कोरिंग मैच देखने को मिले हैं। हालांकि अगर आज काली मिट्टी की पिच हुई तो यह गेंदबाजी के लिए उपयुक्त हो सकती है। वहीं अगर पिच लाल मिट्टी की होती है तो ये बल्लेबाजों को मदद कर सकती है। ये लाल मिट्टी की पिच पर बेहतर स्पिन और उछाल होता है, जिस पर स्कोर करना आसान हो जाता है।
लखनऊ के स्टेडियम में अभी तक नौ मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें पांच मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। वहीं चार मुकाबले लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीती है। ऐसे में आज के मैच में टॉस महत्वपूर्ण हो सकता है। शुभम गिल या केएल राहुल टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला ले सकते हैं। इस पर पहली पारी का औसत स्कोर 151 रहा है। वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर यहां पर 126 रहा है।
दोनों टीमों की संभावित इलेवन
LSG संभावित इलेवन: क्विंटन डीकॉक, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान।
DC संभावित इलेवन: डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, ललित यादव, झाय रिचर्डसन, एनरिक नॉर्टजे, इशांत शर्मा, खलील अहमद।
ये भी पढ़े :-