वोटर लिस्ट में ‘महाघोटाला’? राहुल गांधी का चुनाव आयोग और BJP पर सीधा हमला, बोले- ‘हमारे पास वोट चोरी के सबूत हैं’

वोटर लिस्ट में ‘महाघोटाला’? राहुल गांधी का चुनाव आयोग और BJP पर सीधा हमला, बोले- ‘हमारे पास वोट चोरी के सबूत हैं’
वोटर लिस्ट में ‘महाघोटाला’? राहुल गांधी का चुनाव आयोग और BJP पर सीधा हमला. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग और भाजपा पर वोटर लिस्ट में बड़े पैमाने पर धांधली करने का आरोप लगाकर भारतीय राजनीति में सनसनी फैला दी है। उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र से लेकर कर्नाटक तक लाखों फर्जी वोटर बनाए गए, जबकि असली वोटरों के नाम जानबूझकर लिस्ट से हटा दिए गए।
सबूतों के साथ आए सामने: LED स्क्रीन पर दिखाया फर्जीवाड़ा
राहुल गांधी ने सिर्फ आरोप ही नहीं लगाए, बल्कि एक विस्तृत प्रेजेंटेशन के जरिए अपने दावों को साबित करने की कोशिश की। उन्होंने कर्नाटक की महादेवपुरा विधानसभा सीट का उदाहरण देते हुए LED स्क्रीन पर वोटर लिस्ट दिखाई और कहा:
इस एक सीट पर ही 1 लाख से ज़्यादा फर्जी वोटर जोड़े गए हैं।
एक ही व्यक्ति का नाम कई अलग-अलग बूथों पर दर्ज है।
हजारों वोटरों के पते या तो फर्जी हैं या फिर मौजूद ही नहीं हैं।
महाराष्ट्र में 40 लाख ‘रहस्यमयी’ वोटर्स का दावा
राहुल गांधी का सबसे बड़ा और चौंकाने वाला दावा महाराष्ट्र को लेकर था। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले महाराष्ट्र की मतदाता सूची में 40 लाख “रहस्यमयी” नाम जोड़े गए। उन्होंने सवाल उठाया, “सिर्फ पांच महीने के भीतर ये लाखों वोटर अचानक कहां से आ गए? यह चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता पर एक बहुत बड़ा धब्बा है।”वोटर लिस्ट में ‘महाघोटाला’? राहुल गांधी का चुनाव आयोग और BJP पर सीधा हमला
कैसे होती है ‘वोटों की चोरी’? कांग्रेस ने बताए 5 तरीके
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि वोटर लिस्ट में धांधली करने के लिए एक संगठित तरीका अपनाया जा रहा है। उन्होंने इसके पांच मुख्य तरीके बताए:
डुप्लीकेट वोटर: एक ही व्यक्ति का नाम कई बार सूची में शामिल करना।
फर्जी पते: हजारों वोटरों के पते गलत या अधूरे दर्ज करना।
बल्क वोटिंग: एक ही पते पर असामान्य रूप से बड़ी संख्या में वोटर दर्ज करना।
गायब या अवैध फोटो: कई वोटरों की फोटो या तो गायब है या फिर नियमों के खिलाफ है।
फॉर्म-6 का दुरुपयोग: नए वोटर जोड़ने वाले फॉर्म-6 के जरिए बड़े पैमाने पर फर्जी एंट्री करना।
चुनाव आयोग से राहुल के दो तीखे सवाल
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े किए और दो मुख्य मांगें रखीं:
चुनाव आयोग मतदाता सूची का डेटा इलेक्ट्रॉनिक यानी मशीन-रीडेबल फॉर्मेट में क्यों नहीं देता?
चुनाव आयोग इन लाखों फर्जी वोटरों को सूची से हटाने और फर्जी वोटिंग रोकने में नाकाम क्यों हो रहा है?
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि हरियाणा में कांग्रेस की हार का एक बड़ा कारण वोटर लिस्ट में हुई यही गड़बड़ी थी, वरना वहां नतीजे कुछ और होते।वोटर लिस्ट में ‘महाघोटाला’? राहुल गांधी का चुनाव आयोग और BJP पर सीधा हमला
अब चुनाव आयोग ने मांगा जवाब
राहुल गांधी के इन गंभीर आरोपों के बाद चुनाव आयोग भी हरकत में आ गया है। कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राहुल गांधी को पत्र लिखकर उन सभी फर्जी और अपात्र मतदाताओं की सूची मांगी है, जिनका जिक्र उन्होंने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया था। आयोग ने कहा है कि सूची मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।वोटर लिस्ट में ‘महाघोटाला’? राहुल गांधी का चुनाव आयोग और BJP पर सीधा हमला









