NCG NEWS DESK Raipur :-
देश के बहुचर्चित महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप घोटाले मामले में गिरफ्तार 5 आरोपियों को आज ACB/EOW ने कोर्ट में पेश किया। ये पेशी आरोपियों की 6 दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने पर हुई। जांच एजेंसी ने आरोपी राहुल वकटे, रितेश यादव, चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर समेत सुनील दम्मानी को PMLA स्पेशल कोर्ट में पेश किया है। एजेंसी आरोपियों से पूछताछ के लिए एक बार फिर रिमांड की मांग कोर्ट के सामने रख सकती है।
कोर्ट ने निलंबित पुलिस ASI चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर, सुनील दम्मानी की रिमांड 5 दिन यानी 4 मई तक बढ़ा दी है। वहीं आरोपी राहुल वकटे और रितेश यादव को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। EOW की टीम ने जेल में बंद पुलिस के निलंबित सिपाही भीम सिंह और कारोबारी अमित अग्रवाल को प्रोडेक्शन वारंट पर पुलिस रिमांड लेने का आवेदन लगाया है।
ये भी पढ़े :-