गरियाबंद, छत्तीसगढ़। कलेक्टर दीपक अग्रवाल के निर्देशों पर जिले में अवैध धान खरीदी, बिक्री और भंडारण के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज विकासखंड छुरा के ग्राम रसेला में उड़नदस्ता दल द्वारा एक बड़ी छापेमारी की गई, जिसमें 750 कट्टा अवैध धान जब्त किया गया। गरियाबंद: रसेला में अवैध धान भंडारण पर बड़ी कार्रवाई, 750 कट्टा धान जब्त
छापेमारी की पूरी जानकारी
तहसीलदार रमेश मेहता के नेतृत्व में सहकारिता एवं मंडी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने रसेला स्थित साहनी सामुदायिक भवन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में भवन के अंदर 750 कट्टा धान अवैध रूप से डम्प किया हुआ मिला। जांच के दौरान गांव के निवासी हरिहर यादव ने बताया कि उसने किसानों से धान खरीदा है, लेकिन उसके पास फुटकर धान खरीदने का लाइसेंस नहीं था, जिससे यह अवैध धान भंडारण माना गया। गरियाबंद: रसेला में अवैध धान भंडारण पर बड़ी कार्रवाई, 750 कट्टा धान जब्त
अवैध धान को सील करने की कार्रवाई
भवन में रखे गए अवैध धान को जब्त कर लिया गया और भवन को सील कर दिया गया। इस मामले में नियमानुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी। इस कार्रवाई में नायब तहसीलदार, सहकारी अधिकारी, मंडी प्रभारी, ग्राम कोटवार, और अन्य ग्रामीण उपस्थित थे। गरियाबंद: रसेला में अवैध धान भंडारण पर बड़ी कार्रवाई, 750 कट्टा धान जब्त