NCG NEWS DESK Kawardha :-
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा की सुरक्षा में गंभीर चूक हो गई। गृहमंत्री का चौपर लैंडिंग के दौरान रास्ता भटक गया और निर्धारित हेलीपैड के बजाए दूसरी जगह उसे पायलट ने लैंड करवा दिया। दरअसल उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा अपने गृह क्षेत्र कवर्धा के दौरे पर थे। उनका चौपर पूर्व नियोजित स्थल न्यू पुलिस लाइन के हैलीपेड पर उतरना था। सुरक्षा में हुई इस चूक की वजह से उन्हें अपने ही शहर में बिना किसी सुरक्षा के मोटरसाइकिल पर बैठकर सांसद संतोष पांडेय के निवास तक जाना पड़ा।
गृहमंत्री विजय शर्मा के लिए न्यू पुलिस लाईन हैलीपेड में सुरक्षाकर्मी भी तैनात थे, लेकिन न्यू पुलिस लाइन के हैलीपेड के बजाय उनका चौपर पीजी कालेज के हैलीपेड पहुंच गया। हालांकि गृहमंत्री ने लैंडिंग से पूछा कि क्या उन्हें फिर से न्यू पुलिस लाईन हैलीपेड ले जाये जाय, लेकिन गृहमंत्री ने पायलट को कहा, कि अगर यहां भी लैंडिंग करा दिया जाये, तो कोई दिक्कत नहीं। जिसके बाद पीजी कालेज में ही गृहमंत्री के चौपर की लैंडिंग करा दी गयी।
पीजी कालेज में उस वक्त एक भी पुलिसकर्मी तैनात नहीं थी। जिसके बाद उप मुख्यमंत्री ने वहीं पास में खड़े एक युवक से बाइक में लिफ्ट ली और फिर सांसद प्रत्याशी संतोष पांडेय के निवास पर पहुंचे। हालांकि बाद में पत्रकारों से बातचीत में उप मुख्यमंत्री ने सुरक्षा की चूक से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि, कुछ कंफ्यूजन की वजह से हेलीकॉप्टर गलत जगह लैंड हुआ है। देखो जगह बदल गई लेकिन कवर्धा है और कवर्धा में मुझे सुरक्षा की आवश्यकता नहीं है। बाइक में घूमना मुझे पसंद है, बाइक में घूम कर मुझे आनंद आया। मैं भी आम आदमी ही हूं।
ये भी पढ़े :-