बिलासपुर: जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने एक बड़े ऑपरेशन में 8 अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर, चोरी और अवैध गतिविधियों में संलिप्त 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो कबाड़ी और एक महिला भी शामिल हैं। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान कुल 10 लाख रुपये की चोरी की संपत्ति बरामद की है। इस बीच, मल्हार पुलिस ने भी अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।बिलासपुर में बड़ी पुलिस कार्रवाई: 10 लाख का सामान बरामद, महिला समेत 8 आरोपी गिरफ्तार
लगातार हो रही चोरी का खुलासा
पुलिस को शिकायतकर्ता जे.के. अग्रवाल द्वारा बताया गया कि गौरव पथ स्थित उनकी इलेक्ट्रॉनिक दुकान से लगातार चोरी हो रही है। अब तक लगभग 7 लाख रुपये का सामान चोरी हो चुका था। इस शिकायत के बाद, पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए और टीमों का गठन किया गया।बिलासपुर में बड़ी पुलिस कार्रवाई: 10 लाख का सामान बरामद, महिला समेत 8 आरोपी गिरफ्तार
रंगे हाथों पकड़े गए आरोपी
अतिरिक्त पुलिस कप्तान उमेश कश्यप ने बताया कि गौरव पथ स्थित गोदाम से चोरी करते हुए तीन आरोपियों—वीरेन्द्र चौहान, पवन साहू, और रोहित तिवारी—को रंगे हाथों पकड़ा गया। कड़ाई से पूछताछ में आरोपियों ने कई चोरी की घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार की।बिलासपुर में बड़ी पुलिस कार्रवाई: 10 लाख का सामान बरामद, महिला समेत 8 आरोपी गिरफ्तार
चोरी का सामान कबाड़ी को बेचा
आरोपियों ने बताया कि उन्होंने चोरी का सामान जैसे बिजली के तार, लोहे की प्लेट्स, एसी पाईप्स, तांबे की प्लेट्स आदि को विभिन्न कबाड़ियों को बेचा था। इन कबाड़ियों में लक्ष्मण वर्मा, अंकित अग्रवाल, सुरेश कोसले, और रेशमा कुर्रे शामिल थे। पुलिस ने धावा बोलकर इन कबाड़ियों से चोरी का सामान जब्त किया।बिलासपुर में बड़ी पुलिस कार्रवाई: 10 लाख का सामान बरामद, महिला समेत 8 आरोपी गिरफ्तार
अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
मल्हार पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत अवैध शराब बिक्री के आरोपी रामसागर घृतलहरे को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके घर से 6 लीटर महुआ शराब बरामद की और उसे 34(2) आबकारी एक्ट के तहत न्यायिक रिमांड पर भेजा।बिलासपुर में बड़ी पुलिस कार्रवाई: 10 लाख का सामान बरामद, महिला समेत 8 आरोपी गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों की सूची
चोरी के आरोपी
- पवन साहू (18 साल)
- वीरेन्द्र चौहान (30 साल)
- रोहित तिवारी (28 साल)
खरीदार आरोपी
- लक्ष्मण वर्मा (52 साल)
- अंकित अग्रवाल (32 साल)
- सुरेश कोसले (29 साल)
- रेशमा कुर्रे (21 साल)
पुलिस की इस कार्रवाई से शहर में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में सफलता मिली है।