NCG NEWS DESK New Delhi :-
लोकसभा चुनाव के बीच बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी ही पार्टी के महासचिव कुणाल घोष पर बड़ा एक्शन लिया है। तृणमूल कांग्रेस ने कुणाल घोष को संगठन महासचिव पद से हटा दिया है। पार्टी ने इसके लिए एक आदेश भी जारी किया है। साथ ही उन्होंने बताया कि ये फैसला क्यों लिया गया।
पार्टी के राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ ब्रायन के हस्ताक्षर वाली चिट्ठी में यह कहा गया है कि हाल ही में कुणाल घोष कई ऐसी बातें कह रहे हैं जो पार्टी के विचारों के अनुरूप नहीं हैं। इसलिए यह स्पष्ट करना बहुत जरूरी था कि वह जो कह रहे थे, वह पूरी तरह से उनकी निजी राय थी। इसका पार्टी की विचारधारा से कोई लेना-देना नहीं है।
डेरेक ओ ब्रायन ने लिखा कि इससे पहले कुणाल घोष को पार्टी के प्रवक्ता पद से हटा दिया गया था। अब उन्हें राज्य संगठन के महासचिव पद से भी हटा दिया गया है। बता दें कि, टीएमसी नेता कुणाल घोष ने भाजपा प्रत्याशी तापस राय की तारीफ की थी।
ये भी पढ़े ;-