ममता कुलकर्णी ने दाऊद इब्राहिम से रिश्ते की बताई सच्चाई, शेयर किया नया वीडियो, बोलीं- ‘मैं चाहती हूं दोबारा मेरा…’
खबरों में नया मोड़: ममता कुलकर्णी ने दाऊद इब्राहिम संग अपने रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, विक्की गोस्वामी से जोड़ा नाम!

मुंबई: ममता कुलकर्णी ने दाऊद इब्राहिम से रिश्ते की बताई सच्चाई, शेयर किया नया वीडियो, बोलीं- ‘मैं चाहती हूं दोबारा मेरा…’. बॉलीवुड से अध्यात्म की राह पर चल चुकीं एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्हें यह कहते हुए सुना जा रहा था कि दाऊद इब्राहिम ने कोई बम ब्लास्ट नहीं करवाया है। इस बयान के बाद मचे बवाल पर अब खुद ममता कुलकर्णी ने एक नया वीडियो शेयर कर अपनी सफाई पेश की है।
दाऊद से इनकार, विक्की गोस्वामी का किया जिक्र
View this post on Instagram
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए नए वीडियो में ममता कुलकर्णी ने दाऊद इब्राहिम के साथ अपने किसी भी रिश्ते से साफ इनकार किया है। उन्होंने कहा, “मेरा दाऊद से कोई लेना-देना नहीं है। न ही मैंने उसे देखा है और न ही मैं उससे कभी मिली हूं।” उन्होंने आगे कहा कि उनका नाम जिससे जुड़ा था या कुछ समय के लिए जुड़ा था, वह विक्की गोस्वामी थे। उन्होंने सवाल किया, “तो क्या आपने कभी सुना कि विक्की ने कोई ब्लास्ट किया और किसी देश की एंटी नेशनल एलिमेंट्स में काम किया?”ममता कुलकर्णी ने दाऊद इब्राहिम से रिश्ते की बताई सच्चाई
मीडिया पर लगाए गंभीर आरोप, दोबारा इंटरव्यू की इच्छा
ममता कुलकर्णी ने मीडिया पर उनके बयानों को गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, “मैंने जो भी सवालों के जवाब दिए थे, मीडिया ने उसे गलत तरीके से उछाल दिया है। मैं चाहती हूं कि दोबारा मेरा वो इंटरव्यू हो और लोग उसे शांतिपूर्वक सुनें। बाकी जो साधु संत हैं, वह अपना विवेक इस्तेमाल करें।”ममता कुलकर्णी ने दाऊद इब्राहिम से रिश्ते की बताई सच्चाई
गोरखपुर में दिए थे बयान
गौरतलब है कि ममता कुलकर्णी किन्नर अखाड़े की पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर प्रोफेसर डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी के साथ गोरखपुर पहुंची थीं। वहीं से उनका एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह दाऊद इब्राहिम को लेकर बयान देती नजर आ रही थीं, जिस पर अब उन्होंने स्पष्टीकरण दिया है।ममता कुलकर्णी ने दाऊद इब्राहिम से रिश्ते की बताई सच्चाई
अध्यात्म के मार्ग पर ममता कुलकर्णी
ममता कुलकर्णी ने यह भी बताया कि वह अब पूरी तरह अध्यात्म के मार्ग पर हैं। उन्होंने अपने जीवन में गुरु चैतन्य गगनगिरी महाराज के आगमन और उनसे मिली दिशा को इसका श्रेय दिया। ममता ने बताया कि गुरु गगनगिरी महाराज नाथ संप्रदाय के महान तपस्वी थे और उन्होंने 12 वर्षों तक एक ही जगह पर रहकर ब्रह्मचर्य का पालन और कठोर तपस्या की थी। ममता को साल 2016 से 2025 तक लगातार साधना करने के बाद सिद्धि प्राप्त हुई है।ममता कुलकर्णी ने दाऊद इब्राहिम से रिश्ते की बताई सच्चाई









