जबलपुर में दिनदहाड़े करोड़ों की डकैती: फिल्मी स्टाइल में घुसे नकाबपोश, 15 मिनट में 12 KG सोना-5 लाख कैश लूटकर फरार

जबलपुर में दिनदहाड़े करोड़ों की डकैती: फिल्मी स्टाइल में घुसे नकाबपोश, 15 मिनट में 12 KG सोना-5 लाख कैश लूटकर फरार
जबलपुर में दिनदहाड़े करोड़ों की डकैती: फिल्मी स्टाइल में घुसे नकाबपोश, मध्य प्रदेश के जबलपुर से सोमवार सुबह एक ऐसी सनसनीखेज वारदात सामने आई, जिसने पूरे शहर में हड़कंप मचा दिया है। यहां सिहोरा इलाके में एक बैंक खुलते ही 5 नकाबपोश बदमाशों ने कट्टे की नोंक पर करोड़ों की डकैती को अंजाम दिया। बदमाश মাত্র 15 मिनट के अंदर 12 किलो सोना और 5 लाख से ज्यादा कैश लूटकर फरार हो गए, और पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं।
सुबह 9 बजे का खौफ, कट्टे की नोंक पर पूरा बैंक
यह पूरी वारदात सिहोरा के नेशनल हाईवे स्थित इसाफ स्माल फाइनेंस बैंक में हुई। सुबह ठीक 9 बजे जैसे ही बैंक का स्टाफ कामकाज शुरू करने की तैयारी कर रहा था, एक योजनाबद्ध तरीके से 5 नकाबपोश बदमाश अलग-अलग बाइकों पर सवार होकर पहुंचे। उन्होंने हेलमेट और मास्क से अपने चेहरे छिपा रखे थे। बैंक में घुसते ही उन्होंने कर्मचारियों की कनपटी पर कट्टा अड़ा दिया और सभी को बंधक बना लिया।जबलपुर में दिनदहाड़े करोड़ों की डकैती: फिल्मी स्टाइल में घुसे नकाबपोश
12 किलो सोना, 5 लाख कैश… करोड़ों की लूट से हड़कंप
बदमाशों ने बिना कोई समय गंवाए बैंक के लॉकर खुलवाए और वहां रखा करीब 12 किलो सोना और 5 लाख 70 हजार रुपये नकद अपने बैग में भर लिए। सोने की अनुमानित कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है। पूरी वारदात को इतनी सफाई और तेजी से अंजाम दिया गया कि किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला। महज 10 से 15 मिनट में करोड़ों की लूट को अंजाम देकर बदमाश बाइकों पर बैठकर फरार हो गए।जबलपुर में दिनदहाड़े करोड़ों की डकैती: फिल्मी स्टाइल में घुसे नकाबपोश
पुलिस के हाथ खाली, हर तरफ नाकाबंदी, CCTV खंगाल रही टीमें
वारदात की सूचना मिलते ही खितौला और सिहोरा थाने की पुलिस टीमों के साथ जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने पूरे इलाके में नाकाबंदी कर दी है, लेकिन सबसे बड़ी चुनौती यह है कि किसी को नहीं पता कि बदमाश किस दिशा में भागे हैं। पुलिस अब बैंक और आसपास के इलाकों में लगे CCTV फुटेज खंगालकर सुराग तलाशने की कोशिश कर रही है।जबलपुर में दिनदहाड़े करोड़ों की डकैती: फिल्मी स्टाइल में घुसे नकाबपोश
शहर की सुरक्षा पर बड़ा सवाल, एक के बाद एक वारदातें
दिनदहाड़े हुई इस करोड़ों की डकैती ने जबलपुर की कानून-व्यवस्था पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सिहोरा और खितौला इलाके में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। दो दिन पहले ही सिहोरा के प्रसिद्ध ज्वालामुखी मंदिर में भी चोरी की वारदात हुई थी, जिसके आरोपी अब तक पकड़े नहीं गए हैं। इस नई घटना ने लोगों में दहशत और असुरक्षा का माहौल पैदा कर दिया है।जबलपुर में दिनदहाड़े करोड़ों की डकैती: फिल्मी स्टाइल में घुसे नकाबपोश









