‘भगवान ऐसा बेटा सबको दें…’, पुल पर साइकिल चढ़ा रहे पापा की मदद करते दिखा मासूम, वीडियो ने लोगों को भाव विभोर कर दिया!
NCG News desk Durg:-
हालांकि यह वीडियो पुराना है, जिसे मार्च 2023 में पोस्ट करते हुए दावा किया गया था कि यह परिवार अकबरपुर ओवर ब्रिज से जा रहा था। चढ़ाई के दौरान पिता को ज्यादा जोर लगाना पड़ रहा था तो बच्चे ने साइकिल उतरकर उसमें धक्का लगाने लगा, ताकि पापा को ज्यादा थकान ना हो जाए।पुल पर साइकिल चढ़ा रहे पापा की मदद करते दिखा मासूम.
सोशल मीडिया सिर्फ कलेश और फनी वीडियो से नहीं भरा! यहां आपको भावुक और प्रेरित करने वाले कुछ अद्भुत लम्हों के वीडियो भी मिल जाते हैं! इन दिनों एक ऐसा ही क्लिप इंटरनेट की जनता के दिलों दिमाग पर छा गया है। इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स साइकिल पुल पर चढ़ा रहा है। साइकिल की पिछली सीट पर महिला बैठी है। जबकि एक मासूम बच्चा साइकिल को पीछे से धक्का लगा रहा है।पुल पर साइकिल चढ़ा रहे पापा की मदद करते दिखा मासूम.
बेटे के प्यार ने जीत लिया लोगों का दिल
गौरतलब है कि यह वीडियो इंस्टाग्राम यूजर @abhaygiri21 ने 29 मार्च को पोस्ट करते हुए लिखा था- मुस्कान। जिसे लाखों व्यूज और 15 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। इस पल ने लोगों को इतना भावुक कर दिया कि कुछ यूजर्स की आंखें भी नम हो गईं। वीडियो कब और कहां फिल्माया गया है फिलहाल इसकी पुष्टी नहीं हुई है। लेकिन इस दिल जीतने वाले लम्हे को देखकर आपको माता-पिता के लिए एक बेटे का प्यार जरूर समझ आ जाएगा। एक यूजर ने लिखा कि अबतक का सबसे खूबसूरत वीडियो। दूसरे ने कहा- भगवान ऐसा बेटा सबको दें। इसी तरह एक अन्य यूजर ने लिखा कि वीडियो बनाने की जगह मदद करनी चाहिए थी।पुल पर साइकिल चढ़ा रहे पापा की मदद करते दिखा मासूम
ये भी पढ़ें:-
- कवासी लखमा का बयान- ”नरेंद्र मोदी मरेगा, खेल खत्म”….मंत्री केदार ने पलटवार कर कहा – ”वे छत्तीसगढ़ के राहुल गांधी”
- कलेक्टरी छोड़ नेता बनने निकलीं निशा बांगरे वापस मांग रही सरकारी नौकरी, कांग्रेस ने सपनों का कर दिया ‘मोए-मोए’?
- किसी ने तोड़ी कुर्सी, कोई लूट ले गया टी शर्ट; चुनावी सभा में जमकर बवाल
- 26 अप्रैल को होगा दिल्ली मेयर का चुनाव, ‘आप’ की अग्नि परीक्षा