मीनल मोदी का नाम लोगो के कौतुहल का विषय बना हुआ है l मीनल शादीशुदा होने के बावजूद ललित मोदी की 12 साल तक अच्छी दोस्त रही l विदेश में पढ़ाई के दौरान ललित की मुलाकात मीनल से हुई थी और यहीं उन्हें मीनल से प्यार हो गया था। हालांकि, मीनल सऊदी अरब के बिजनेसमैन जैक सगरानी की पत्नी थीं और उन्होंने ललित का प्रपोजल रिजेक्ट कर दिया। जब मीनल प्रेग्नेंट थीं, तब जैक को एक घोटाले के आरोप में कई महीने के लिए जेल की सजा हुई। इसके कुछ समय बाद मीनल ने जैक से अलग होने का फैसला किया और दिल्ली आ गईं। यहां ललित के साथ उनकी नजदीकियां बढ़ने लगीं और 1991 में दोनों ने शादी कर ली।
क्या मीनल मोदी ललित मोदी की माँ की बेस्टफ्रेंड थी?
ललित ने अपनी पोस्ट में बताया है कि उनकी पहली पत्नी मीनल शादीशुदा होने के बावजूद 12 साल तक उनकी अच्छी दोस्त थीं। साथ ही उन्होंने बताया है कि मीनल उनकी मां की बेस्टफ्रेंड नहीं थीं।
ललित मोदी ने अपनी पहली पत्नी मीनल मोदी के बारे में भी बताया है कि मीनल शादीशुदा होने के बावजूद 12 साल तक उनकी अच्छी दोस्त थीं। वो उनकी मां की ब्रेस्टफ्रेंड नहीं थीं। ये अफवाहें लोगो द्वारा जानबूझकर फैलाई गई थीं। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि इस छोटी सोच से बाहर निकलने का समय आ गया है।
कौन था मीनल मोदी का पहला पति?
विदेश में पढ़ाई के दौरान ललित की मुलाकात मीनल से हुई थी और यहीं उन्हें मीनल से प्यार हो गया था। हालांकि, मीनल सऊदी अरब के बिजनेसमैन जैक सगरानी की पत्नी थीं और उन्होंने ललित का प्रपोजल रिजेक्ट कर दिया। जब मीनल प्रेग्नेंट थीं, तब जैक को एक घोटाले के आरोप में कई महीने के लिए जेल की सजा हुई। इसके कुछ समय बाद मीनल ने जैक से अलग होने का फैसला किया और दिल्ली आ गईं। यहां ललित के साथ उनकी नजदीकियां बढ़ने लगीं और 1991 में दोनों ने शादी कर ली।
ललित ने खुद से नौ साल बढ़ी और एक बच्ची की मां मीनल के साथ सात फेरे लिए। बाद में मीनल दो बच्चों की मां बनी। इनका नाम आलिया मोदी और रुचिर मोदी है, जबकि उनकी पहली बेटी का नाम करीमा है l
मीनल मोदी का पहला पति ?
ललित मोदी से शादी करने से पहले मीनल मोदी ने सऊदी अरब बेस्ड बिजनेसमैन जैक सगरानी (Jack Sagrani) के साथ शादी की थी l हालांकि, जब मीनल प्रेग्नेंट थीं, तब जैक को एक घोटाले का आरोपी ठहराते हुए जेल की सजा हुई थी और कई महीनों तक उन्हें सऊदी अरब की जेल में बंद किया गया था l प्रेग्नेंसी और डिलीवरी के दौरान मीनल अकेले थीं l
मीनल मोदी और ललित मोदी की शादी
जैक से नाता तोड़ने के बाद मीनल दिल्ली आ गई थीं l मीनल की ललित की मां से अच्छी दोस्ती थी, ऐसे में वह अक्सर ललित के घर आया करती थीं. ललित के दिल में पहले से ही मीनल के लिए सॉफ्ट कॉर्नर था और फिर दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं और आखिरकार उन्होंने शादी करने का फैसला किया था.
मीनल मोदी और ललित मोदी के बीच एज गैप ?
ललित मोदी और मीनल मोदी के बीच बीच 9 सालों का एज गैप था l ललित और मीनल की शादी साल 1991 में हुई थी l ललित अपनी शादी को लेकर काफी लाइमलाइट में थेl पहला तो वह तलाकशुदा और एक बच्ची की मां के साथ शादी कर रहे थे l हालांकि, उन्होंने समाज की परवाह किए बिना अपने रिश्ते को अलग स्तर पर ले जाने का फैसला किया l
मीनल मोदी के बच्चे ?
ललित ने खुद से नौ साल बढ़ी और एक बच्ची की मां मीनल के साथ सात फेरे लिए। बाद में मीनल दो बच्चों की मां बनी। इनका नाम आलिया मोदी और रुचिर मोदी है, जबकि उनकी पहली बेटी का नाम करीमा है। मीनल मोदी की जैक से एक बेटी है, जिसका नाम करीमा है l वहीं, ललित और मीनल के दो बच्चे हैंl
मीनल मोदी निधन कब हुआ ?
ललित मोदी ने 10 दिसंबर 2018 को बताया कि उनकी पत्नी मीनल मोदी का निधन हो गया है। मीनल कैंसर से पीड़ित थीं वह काफी लंबे समय तक इस बीमारी से लडती रही अंत में वो हार गईं।