मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का शासकीय प्राथमिक शाला भींजपुर का अवलोकन
बच्चों से पूछा गिनती और पहाड़ा, बच्चों को उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं
जशपुर : महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े विगत दिवस जशपुर प्रवास पर थीं। इस दौरान उन्होंने शासकीय प्राथमिक शाला भींजपुर पहुंचकर वहां का अवलोकन किया।
बच्चों से संवाद
मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने बच्चों से हालचाल पूछा और पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने सभी बच्चों को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने की सलाह दी और नियमित स्कूल आने के लिए प्रेरित किया।
गिनती और पहाड़ा पूछना
श्रीमती राजवाड़े ने छोटे बच्चों से बड़े प्यार और दुलार के साथ गिनती और पहाड़ा पूछा। बच्चों ने उत्साहपूर्वक गिनती और पहाड़ा सुनाया, जिसे सुनकर मंत्री ने उनकी हौसला अफजाई की।
उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं
मंत्री ने बच्चों को निरंतर कड़ी मेहनत करने और अपने लक्ष्य प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं दीं, और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
ये भी पढ़े:-
- छ.ग. की बेटियों ने राज्य और देश का बढ़ाया मान – खेल मंत्री टंकराम वर्मा
- कलेक्टर के आदेश पर एसडीएम बिलासपुर की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 6 अवैध क्लीनिक सील
- ज्ञानदाता तत्वदर्शी संत रामपाल जी महराज को कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए कर रहे हैं बदनाम मानव मोक्ष के पूर्ण सत्य ज्ञान से आज भी कोसो दूर है : दुष्यंत दास स्टेट क्वाडिनेटर
- छत्तीसगढ़ में अब लिथियम के बाद यूरेनियम की खोज… 1 किलो की कीमत 3 करोड़, इन गांवों में दबा है अकूत ‘खजाना’