NCG NEWS DESK Baloda Bazaar :-
भाटापारा इलाके के साईं कॉलोनी में अज्ञात नकाबपोशों ने घर के बाहर खड़ी कार में आग लगा दी. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. घटना को अंजाम देने वाले बदमाश बड़े ही शातिर थे. वारदात के वक्त बदमाशों ने होली पर बिकने वाला मुखौटा पहन रखा था. भाटापारा पुलिस का कहना है कि मास्क पहनकर घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की पहचान कर ली गई है. बदमाश बिलासपुर के रहने वाले हैं.
मास्क पहनकर आए बदमाशों का पुलिस सुराग लगाने में जुटी है. जिस शख्स की कार को आग के हवाले किया गया उससे भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस ये पता लगा रही है कि कहीं कार के मालिक का किसी से कोई रंजिश तो नहीं रहा. सीसीटीवी फुटेज में कार को लगाते दो युवक नजर आ रहे हैं. बदमाश पहले कार पर तेल डालते डालते हैं फिर उसे आग लगाकर भाग खड़े होते हैं.
आगजनी की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल की जांच की गई. सीसीटीवी फुटेज में दो बदमाश नजर आ रहे हैं. आरोपियों की पहचान हो गई है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. आरोपी बिलासपुर के रहने वाले हैं. पुलिस की टीम जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लेगी
शहर में मुखौटों की खरीद और बिक्री पर रोक लगाई गई थी. मुखौटों को बैन करने के पीछे मकसद था अपराध और अपराधियों को रोकना. बैन के बावजूद होली पर इस बार धड़ल्ले से मुखौटे बेचे और खरीदे गए. मुखौटों की आड़ में बदमाशों ने आगजनी की वारदात को अंजाम दिया. अगर मुखौटों पर बैन होता तो शायद इस आगजनी की वारदात को रोका जा सकता था. नहीं पुलिस ने और नहीं नगर पालिका के अधिकारियों ने मुखौटे बेचने वालों पर कार्रवाई की.
ये भी पढ़े :-