NCG NEWS DESK :-
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी की इंडियन ओवरसीज ईकाई के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के ‘विरासत टैक्स’ वाले बयान पर विवाद थमा भी नहीं था कि अब उन्होंने भारतीयों के रंग-रूप को लेकर टिप्पणी करके बीजेपी को एक और सियासी हथियार दे दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पित्रोदा की इस नस्लीय टिप्पणी को लेकर प्रहार किया है. पित्रोदा की नस्लवादी टिप्पणी की आलोचना करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘मैं अपने साथी भारतीयों का अपमान बर्दाश्त नहीं करूंगा. मैं आज बहुत गुस्से में हूं, मेरे देश को गाली दी, इसलिए गुस्सा आ रहा.’
तेलंगाना के वारंगल में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘अमेरिका में शहजादे के एक अंकल रहते हैं. ये शहजादे के अंकल इनके फिलोसोफर गाइड है, वह क्रिकेट में आजकल थर्ड अम्पायर होता है न, कोई कन्फूशन हुआ तो उनको पूछते है वैसे ही शहजादे को जब कन्फूशन होता है तो ये थर्ड प्लेयर से सलाह लेते हैं. शहजादे के अंकल ने एक बड़ा रहस्य खोला है. उसने कहा है कि जिनकी चमड़ी का रंग काला होता है, ये सब अफ्रीका के हैं.’
चमड़ी के रंग को लेकर इतनी बड़ी गाली दी’
पीएम मोदी ने इसके साथ ही कहा, ‘मतलब आप सभी को, आप मेरे देश के अनेकों लोगों को चमड़ी के रंग को लेकर इतनी बड़ी गाली दे दी. तब जाकर मुझे समझ आया कि चमड़ी के रंग को देख करके उन्होंने मान लिया कि द्रौपदी मुर्मू भी अफ्रीकन हैं और इसलिए उनको हराना चाहिए, क्योंकि उनके चमड़ी का रंग काला है.’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आज मुझे पता चला कि इनका दिमाग कहां काम कर रहा है. ये लोग देश को कहां लेकर जाएंगे. अरे हम तो श्री कृष्ण की पूजा करने वाले लोग हैं, जिनकी चमड़ी का रंग हम सब जैसे हैं.’
ये भी पढ़े :-