राम मंदिर दर्शन करने आई बच्ची पर बंदरों का हमला, 200 फीट गहरी खाई में गिरने से टूटा पैर

? राम मंदिर दर्शन करने आई बच्ची पर बंदरों का हमला, 200 फीट गहरी खाई में गिरने से टूटा पैर
अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहाँ राम मंदिर के दर्शन करने आई सात साल की मासूम बच्ची पर बंदरों ने हमला कर दिया, जिससे डरकर वह 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी। गनीमत रही कि समय पर राहत कार्य शुरू हुआ और बच्ची की जान बचा ली गई।राम मंदिर दर्शन करने आई बच्ची पर बंदरों का हमला
? बंदरों के हमले से मची अफरातफरी, बच्ची की चीख से सहम गया माहौल
यह हादसा उदयपुर के रामगढ़ पहाड़ी पर हुआ, जहाँ नवरात्रि के अवसर पर मेला लगा हुआ था। सात साल की बच्ची अपने परिजनों के साथ राम मंदिर के दर्शन करने आई थी। दर्शन के बाद जैसे ही परिवार जानकी तालाब के पास पहुँचा, वहां बंदरों के एक झुंड ने बच्ची पर झपट्टा मार दिया।राम मंदिर दर्शन करने आई बच्ची पर बंदरों का हमला
?️ 200 फीट गहरी खाई में गिरने से हुआ गंभीर हादसा
बंदरों के हमले से डरकर बच्ची बुरी तरह घबरा गई और भागते हुए गहरी खाई में गिर गई। यह खाई लगभग 200 फीट गहरी थी। गिरने से बच्ची का एक पैर टूट गया और शरीर पर भी चोटें आईं। हादसे के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई।राम मंदिर दर्शन करने आई बच्ची पर बंदरों का हमला
? प्रशासन, पुलिस और वन विभाग की टीम ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
जैसे ही घटना की सूचना प्रशासन को मिली, जिला प्रशासन, पुलिस और वन विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुँचीं। घंटों की मशक्कत के बाद बच्ची को गहरी खाई से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इसके बाद उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसका इलाज जारी है।राम मंदिर दर्शन करने आई बच्ची पर बंदरों का हमला
? रामगढ़ पहाड़ी – हर साल लगता है मेला, इस बार हुआ बड़ा हादसा
रामगढ़ की पहाड़ी पर हर साल नवरात्रि के दौरान विशाल मेला आयोजित किया जाता है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर दर्शन के लिए यहाँ आते हैं। लेकिन बंदरों की बढ़ती संख्या और आक्रामकता श्रद्धालुओं के लिए खतरा बनती जा रही है।राम मंदिर दर्शन करने आई बच्ची पर बंदरों का हमला
?⚕️ बच्ची की हालत अब स्थिर, प्रशासन ने दी जानकारी
डॉक्टरों के मुताबिक बच्ची की हालत अब स्थिर है और वह इलाज का जवाब दे रही है। प्रशासन ने भविष्य में ऐसे हादसों से बचने के लिए बंदरों को नियंत्रित करने और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की बात कही है।राम मंदिर दर्शन करने आई बच्ची पर बंदरों का हमला
? श्रद्धालुओं से अपील है कि मंदिर दर्शन के दौरान छोटे बच्चों का विशेष ध्यान रखें और बंदरों से सावधानी बरतें।









