NCG NEWS DESK Raipur : –
छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव का मतदान पूरा होने के बाद अब निर्वाचन आयोग मतगणना की तैयारी में जुट गया है. मतगणना के लिए कर्मियों को 16 मई से प्रशिक्षण दिए जाने की तैयारी है. निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय व राज्य मास्टर ट्रेनर्स को बुलाया गया है. वे रिटर्निंग अफसरों, सहायक रिटर्निंग अफसरों, काउंटिंग अफसरों को संबंधित जिलों में ट्रेनिंग देंगे.
220 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद
4 जून को होने वाली मतगणना से पूर्व सभी अफसर और कर्मियों को तैयार किया जाएगा. लोकसभा चुनाव में प्रदेश में 220 प्रत्याशियों का भाग्य तीन चरणों में मतदान के बाद ईवीएम में कैद हो गया है. 4 जून को को सभी के भाग्य का फैसला प्रदेश के विभिन्न जिलों में होने वाली मतगणना के बाद होगा. मतगणना के आब्जर्वर की देख रेख में पूरा कार्य सहायक रिटर्निंग अफसरों के माध्यम से पूरा कराया जाएगा.
1500 कर्मचारियों की लगेगी ड्यूटी
रायपुर कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने रायपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए तैयारियों को लेकर कहा की हर लोकसभा के विधानसभाओं के आधार पर 14 टेबल लगाई जाएंगी. डाक मतपत्रों की गिनती के लिए 110 सहायक रिटर्निंग अफसर लगाए जाएंगे. मतगणना में कुल 1500 से अधिक कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी.
ये भी पढ़े ;-