अवैध निर्माण हटाने के लिए चार दिन का अल्टीमेटम
भिलाई के शिवाजी खुर्सीपार क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 38, 30, 32 समेत अन्य इलाकों में नाली के ऊपर अवैध कब्जे की शिकायतें सामने आई हैं। नगर निगम के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कुछ लोगों ने नाले को ढककर बाथरूम, नहानी और घर तक बना लिए हैं। इससे नालियों की सफाई बाधित हो रही है, जिससे जलभराव और गंदगी की समस्या उत्पन्न हो रही है।
नगर निगम आयुक्त राजीव कुमार पांडेय ने जोन क्रमांक 4 के सहायक राजस्व अधिकारी बालकृष्ण नायडू को अवैध कब्जाधारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। सभी कब्जाधारियों को चार दिनों के अंदर कब्जा हटाने का समय दिया गया है। निर्धारित समय के बाद यदि कब्जा नहीं हटाया गया तो नगर निगम जेसीबी से कार्रवाई करेगा। भिलाई: नाली पर अवैध कब्जा हटाने की तैयारी, नगर निगम ने जारी किया नोटिस
सफाई व्यवस्था में आ रही परेशानी
अवैध कब्जों के कारण सफाई कर्मचारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ नागरिक नालियों में पॉलिथीन, झिल्ली, डिस्पोजल, कुरकुरे और गुटखा के पैकेट फेंक रहे हैं, जिससे नालियां जाम हो रही हैं। अधिकारियों ने स्वच्छता बनाए रखने और मानसिकता बदलने की अपील की है। भिलाई: नाली पर अवैध कब्जा हटाने की तैयारी, नगर निगम ने जारी किया नोटिस
नियमों का उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई
नगर निगम ने चेतावनी दी है कि यदि दुकानदार या नागरिक नालियों में कचरा डालते पाए गए तो उनके खिलाफ अर्थदंड की कार्रवाई की जाएगी। भिलाई: नाली पर अवैध कब्जा हटाने की तैयारी, नगर निगम ने जारी किया नोटिस
निरीक्षण दल में ये अधिकारी रहे उपस्थित:
- स्वास्थ्य अधिकारी – जावेद अली
- जनसंपर्क अधिकारी – अजय शुक्ला
- जोन स्वास्थ्य अधिकारी – हेमंत मांझी
- जोन सुपरवाइजर – मंत राम यादव
- पी.आई.यू. अधिकारी – अभिनव ठोकने, शुभम पाटनी