
NAAC निरीक्षण का अलर्ट: रविवि में सभी छुट्टियां रद्द, रविवार को भी खुलेगा विश्वविद्यालय
WhatsApp Group Join NowFacebook Page Follow NowYouTube Channel Subscribe NowTelegram Group Follow NowInstagram Follow NowDailyhunt Join NowGoogle News Follow Us!
मुख्य बिंदु:
नैक मूल्यांकन को लेकर पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय प्रबंधन अलर्ट मोड पर।
किसी भी दिन हो सकता है नैक टीम का औचक निरीक्षण, तैयारी में जुटा प्रशासन।
कर्मचारियों और अधिकारियों की प्रशासनिक छुट्टियां रद्द, हरेली अवकाश पर भी संशय।
रायपुर: NAAC निरीक्षण का अलर्ट: रविवि में सभी छुट्टियां रद्द, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (PRSU) में इन दिनों हाई अलर्ट का माहौल है। राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) की टीम किसी भी समय निरीक्षण के लिए कैंपस पहुंच सकती है, जिसे लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन ने सभी प्रशासनिक और अकादमिक स्टाफ की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी हैं। आलम यह है कि रविवार समेत अन्य अवकाश के दिनों में भी विश्वविद्यालय खुला रहेगा।
अचानक निरीक्षण की आशंका, प्रबंधन सतर्क
विश्वविद्यालय प्रबंधन को आशंका है कि नैक की टीम बिना किसी पूर्व सूचना के औचक निरीक्षण के लिए आ सकती है। इसी तैयारी के मद्देनजर शनिवार को प्रशासनिक अवकाश होने के बावजूद सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को कैंपस बुलाया गया। विश्वविद्यालय में गर्मी की छुट्टियों के समय से ही नैक टीम के आने की चर्चा चल रही है, लेकिन टीम कब आएगी, इसकी कोई निश्चित जानकारी किसी के पास नहीं है।NAAC निरीक्षण का अलर्ट: रविवि में सभी छुट्टियां रद्द
हरेली की छुट्टी पर भी लटकी तलवार
प्रबंधन के इस फैसले के बाद कर्मचारियों और प्राध्यापकों में चर्चा है कि 22 जुलाई को होने वाली हरेली की छुट्टी भी रद्द की जा सकती है। सभी विभागों को हर समय तैयार रहने और अपनी फाइलों व रिकॉर्ड को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं।NAAC निरीक्षण का अलर्ट: रविवि में सभी छुट्टियां रद्द
ग्रेड सुधारने की चुनौती
फिलहाल, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय को नैक द्वारा ‘B’ ग्रेड प्राप्त है। विश्वविद्यालय प्रबंधन इस बार बेहतर ग्रेडिंग के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता। जानकारी के अनुसार, विश्वविद्यालय को पहले ‘A+’ ग्रेड भी मिल चुका है, और प्रबंधन उसी प्रतिष्ठा को फिर से हासिल करने के लिए पूरी तरह से जुटा हुआ है।NAAC निरीक्षण का अलर्ट: रविवि में सभी छुट्टियां रद्द









